आईआईएम नागपुर के नए कैंपस का हुआ उद्घाटन

 यहां का युवा दूसरों को देगा रोजगारः राष्ट्रपति कोविंद
नई दिल्ली (एजेंसी)।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने आज भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) नागपुर के स्थायी परिसर का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि अब इस संस्थान से निकला हर छात्र बहुत ही काबिल बनने वाला है। अब यहां से निकले छात्र नौकरी तलाशने के बजाय नौकरी देने वाले बनेंगे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और धर्मेंद्र प्रधान और महाराष्ट्र के मंत्री नितिन राउत और सुभाष देसाई भी मौजूद रहे।
यह कैंपस महाराष्ट्र के नागपुर स्थित दाहेगांव मौजा में बनाया गया है। इस कैंपस में कई नई सुविधाओं को जोड़ा गया है, जिससे कक्षा के अंदर और बाहर दोनों जगह सीखने की सुविधा प्रदान की गई है। बता दें कि वर्ष 2015 में इस संस्थान की नागपुर में शुरुआत हुई थी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts