वट सावित्री अमावस्या के अवसर पर चौधरी चरण सिंह पार्क में लगाया वटवृक्ष का पौधा

 मेरठ। आज पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब द्वारा वट सावित्री अमावस्या के अवसर पर चौधरी चरण सिंह पार्क में वटवृक्ष के पौधे लगाए गए । क्लब निदेशक आयुष गोयल पीयूष गोयल ने बताया वट वृक्ष के तने में भगवान विष्णु, जड़ में ब्रह्मा, शाखाओं में भगवान शिव का वास होता है। वटवृक्ष की शाखाएं माता सावित्री का रूप माना जाता है। वट सावित्री व्रत के दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए वट वृक्ष की पूजा करती है। वटवृक्ष की पूजा करने के लिए वट वृक्ष की टहनियों को तोड़ना नहीं चाहिए। पूजा करने के पश्चात वटवृक्ष लगाना चाहिए   । समाजसेवी विपुल सिंघल ने बताया वटवृक्ष 24 घंटे ऑक्सीजन देते हैं   वट वृक्ष के पत्ते पेड़ से कभी समाप्त नहीं होती लक्ष्मी शर्मा ने सभी को वृक्षारोपण की शपथ दिलाई।
इस मौके पर आयुष गोयल पीयूष गोयल विपुल सिंघल, लक्ष्मी शर्मा आरके गोयल आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts