पुण्यतिथि पर याद किए गए पूर्व प्रधानमंत्री चौ. चरण सिंह


मेरठ।
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 25वीं पुण्यतिथि पर रविवार को विभिन्न राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उनके आदर्शों को अपनाने का आह्वान किया गया।
अखिल भारतीय जाट महासभा ने रविवार को कमिश्नरी पार्क में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर यज्ञ किया। इसके बाद उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। संस्था के संगठन मंत्री शेरा जाट ने कहा कि चौधरी चरण सिंह की वैदिक धर्म में गहरी आस्था थी। वे आर्य समाज के संस्थापक महर्षि दयानंद सरस्वती की शिक्षा से बहुत प्रभावित थे। वे आर्य समाज के कार्यक्रमों में भाग लेते थे। उनका पूरा जीवन आर्य समाज की शिक्षा से प्रेरित रहा। इस अवसर पर प्रशांत डागर, अक्षित चौधरी, विक्रांत आर्य, शेखर चौधरी, आकाश, निशांत, तुषार, रजत आदि उपस्थित रहे।
रालोद कार्यकर्ताओं ने कमिश्नरी पार्क स्थित चौधरी चरण सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर यशवीर सिंह, सुनील रोहटा, विनोद मल्लापुर, सुरेंद्र शर्मा आदि उपस्थित रहे। रोहटा में रालोद कार्यकर्ताओं ने यज्ञ करके पूर्व प्रधानमंत्री को याद किया। इसी तरह से रासना गांव में आयोजित कार्यक्रम में रालोद कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर माल्यार्पण करके श्रद्धांजलि दी।
आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि चौधरी चरण सिंह ने किसानों, मजदूरों के लिए जीवनभर कार्य किया। वे कहते थे कि भारत की खुशहाली का रास्ता गांवों और खेतों से होकर जाता है। इस अवसर पर ओमदत्त त्यागी, करण अग्रवाल, ओपी संत, गुरविंदर सिंह आदि उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts