2025 तक 250 मिलियन स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य: करबियिक
-मकेल इलेक्ट्रोनिक और विद्या नॉलेज पार्क के बीच समझौते पर हुए हस्ताक्षरमेरठ। भारत सरकार ने 2025 तक 250 मिलियन स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। भारत सरकार का यह कदम सभी डिस्कॉम कंपनियों के लिए एक संजीवनी की तरह कार्य करेंगा। आज के समय में डिस्कॉम कंपनियों के लिए बिजली बिल का पैसा समय से वसूलना एक कठिन कार्य है। उक्त संवाद मंगलवार को दिल्ली रोड स्थित एक होटल में प्रेस वार्ता के दौरान मकेल इलेक्ट्रोनिक कंपनी के मालिक उंसल करबियिक ने व्यक्त किए। इस दौरान विद्यया नॉलेज पार्क की सहायक कंपनी विद्यया सुख कंसलटेंसी सर्विसेज के सीईओ अमरदीप सिंह मौजूद रहें।
उन्होंने बताया, भारतीय बाजार में मकेल इलेक्ट्रिक प्रवेश करने एवं उत्तर प्रदेश में 500 करोड़ के निवेश से अपनी फैक्ट्री लगाएगा। जिससे कि मेक इन इंडिया कार्यक्रम के तहत सभी उत्पाद उत्तर प्रदेश में बनाए जाएंगे। मकेल ने 1977 में विद्युत उत्पादों के क्षेत्र में अपनी व्यापार की शुरूआत की थी, दुनिया के 40 से भी अधिक देशों में अपने उत्पाद एवं अत्याधुनिक तकनीक का निर्यात कर रहा है। इस मौके पर मकेल इलेक्ट्रॉनिक और विद्या नॉलेज पार्क की सहायक कंपनी विद्यया सुख कंसटेंसी के बीच समझौते पर हस्ताक्षर हुए। प्रेसवार्ता में विद्यया ग्रुप के चेयरमैन प्रदीप कुमार जैन, मार्को रिच, अली रिजा डेन, लेनार्ड एम एंटोनोव, द्रहिम हसुला, विशाल जैन, नैमिष मर्फतिया, नीरव त्रिपाठी, कौशिक पांडया, सुनील कुमार आदि उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment