जनपद में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत सफलतापूर्वक आयोजित हुये ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले

आमजन में स्वास्थ्य मेलो के प्रति शुरू से दिखा उत्साह, गर्भवती महिलाओ की हुयी गोद भराई, बच्चो का हुआ अन्नप्राशन
आमजन ने स्वास्थ्य मेले आयोजित करने पर जताया  प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री जी का आभार
गरीब, असहाय व आमजन को ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेलो में मिला नि:शुल्क उपचार, दवा व जांच की सुविधा
12 ब्लॉकों में हुये स्वास्थ्य मेलो में. 8084 लोग हुये उपचारित, 1635 आभा हैल्थ कार्ड, 476 आयुष्मान कार्ड व 422 टेलीकन्सल्टेशन

   मेरठ ।जनपद में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत मेरठ मे आज पांच ब्लॉको के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में जनप्रतिनिधियों द्वारा ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेलो का शुभारंभ किया गया। आमजन में स्वास्थ्य मेलो के प्रति शुरू से ही उत्साह देखने को मिला। मेलों में गर्भवती महिलाओ की गोद भराईए बच्चों का अन्नप्राशन, गरीब, असहाय व आमजन को जांच व उपचार व नि:शुल्क दवा उपलब्ध करायी गयी। सभी ने मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री के इस जनकल्याणकारी कदम की एक स्वर में प्रशंसा की। प्रदेश में 18 अप्रैल से 23 अप्रैल 2022 तक ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले आयोजित किये गये।
जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दौराला, सरधना, मवाना, हस्तिनापुर एवं परीक्षिगढ में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। सामुस्वा.केन्द्र दौराला एवं सरधना में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद विजय पाल सिंह तोमर तथा जिला सहकारिता बैंक अध्यक्ष मनिन्दर पाल सिंह, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मवाना एवं हस्तिनापुर, मेरठ में राज्यमन्त्री, उ.प्र. सरकार दिनेश खटीक तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परीक्षितगढ़, मेरठ में राज्यमन्त्री, उॅ.प्र.सरकार दिनेश खटीक तथा सदस्य राज्य महिला आयोग राखी त्यागी उप्र द्वारा शुभारम्भ किया गया।



सामु.स्वा. केन्द्र दौराला में कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. पूजा शर्मा तथा अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एस.के. अग्रवाल द्वारा तथा सामु.स्वा. केन्द्र सरधना में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. श्रीराम प्रेमी द्वारा मेले में जनमानस के लिए उपलब्ध करायी गयी योजनाओं तथा चिकित्सा परामर्श के विषय में मुख्य अतिथि को जानकारी उपलब्ध करायी गयी। वहीं सामु.स्वा. केन्द्र मवाना तथा हस्तिनापुर में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. प्रवीन गौतम तथा सामु.स्वा.केन्द्र परीक्षितगढ़ में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एनएस मान द्वारा मुख्य अतिथि को सभी जानकारी उपलब्ध करायी गयी।
कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. पूजा शर्मा  ने बताया कि स्वास्थ्य मेले में स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य सहयोगी विभागों के द्वारा अपने.अपने स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी गयी। स्वस्थ्य मेलों में गोद भराई अन्नप्राशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मेलों में जनरल मेडिसिन, जनरल सर्जरी, महिला एवं प्रसूति रोग, हड्डी रोग, नेत्र रोग, नाक.कान एवं गला रोग, दन्त रोग, बालरोग, पैथोलॉजी, रेडियोजॉजी, कोविड.19 टीकाकरण, मातृ एवं शिशु टीकाकरण आदि चिकित्सा सेवायें जनमानक को नि:शुल्क उपलब्ध करायी गयी।



उन्होंने बतायाकि स्वास्थ्य मेलों में कन्या सुमंगला योजना, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमन्त्री मातृत्व वन्दना योजना, संचारी रोग, क्षय रोग, एच.आई.वी संक्रमण एवं बचाव, कुष्ठ रोग, गैर.संचारी रोग, मातृ एवं शिशु कल्याण एवं परिवार नियोजन, विकलांगजन सम्बन्धी योजनाओं आदि के स्टॉल लगाकर जनमानस को नि:शुल्क लाभान्वित किया गया। स्वास्थ्य मेलों में आयुष विभाग, होम्योपैथी विभाग, खाद्य सुरक्षा विभाग, युवा एवं खेल विभाग, बाल विकास परियोजना विभाग, शिक्षा विभाग दिव्यांग विभाग के द्वारा अपने.अपने स्टॉल लगाकर जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम नागरिकों तक पहुंचायी गयी।
जनपद स्तरीय मेला नोडल अधिकारी डा. जावेद हुसैन द्वारा बताया गया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दौराला में 481 रोगियो का उपचार, 22 को आभा हैल्थ कार्ड, 15 को आयुष्मान कार्ड हेतु पंजीकरण व 24 को टेली कंसलटेशन दिया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरधना में 961 रोगियो का उपचार, 413 को आभा हैल्थ कार्ड, 170 को आयुष्मान कार्ड हेतु पंजीकरण व 204 को टेली कंसलटेशन दिया गया।
 उन्होने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परीक्षितगढ में 1455 रोगियो का उपचार, 188 को आभा हैल्थ कार्ड, 80 को आयुष्मान कार्ड हेतु पंजीकरण व 60 को टेली कंसलटेशन दिया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हस्तिनापुर में 616 रोगियो का उपचारए 08 को आभा हैल्थ कार्ड, 06 को आयुष्मान कार्ड हेतु पंजीकरण किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मवाना में 983 रोगियो का उपचार, 29 को आभा हैल्थ कार्ड, 29 को आयुष्मान कार्ड हेतु पंजीकरण व 35 को टेली कंसलटेशन दिया गया।इस प्रकार जनपद में आज आयोजित स्वास्थ्य मेलों में 4496 रोगियों का पंजीकरण कर उपचार उपलब्ध कराया गया, जिसमें 660 लोगों को डिजिटल आभा हैल्थ आई.डी. कार्ड तथा 300 लोगों को आयुष्मान कार्ड भी उपलब्ध कराये गये। साथ ही स्वास्थ्य मेलों में टेलीकन्सल्टेशन के माध्यम से 323 रोगियों को चिकित्सा परामर्श दिया गया।उन्होने बताया गया कि जनपद में अभी तक 12 ब्लॉकों में मेलों का आयोजन किया गया है जिसमें 8084 लोग लाभान्वित हुएए 1635 डिजिटल हैल्थ आई0डी0 कार्डए 476 आयुष्मान कार्ड वितरित किये गये तथा 422 लोगों टेलीकन्सल्टेशन सुविधा के माध्यम से उपचार हेतु परामर्श दिया गया।इस अवसर पर चिकित्सा विभाग के चिकित्सकए स्टाफ व अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारीगण व आमजन आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts