शिक्षक समाज का निर्माता होता हैः रवींद्र जायसवाल
- नवनियुक्त निदेशक प्रो.पीएन सिंह का किया सम्मान
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ एवं नामित कार्यपरिषद सदस्यों ने आयोजित किया समारोह
वाराणसी।डॉ. घनश्याम सिंह पीजी. कॉलेज सोयेपुर वाराणसी के सभागार में आयोजित समारोह में आईयूसीटीई (बीेचयू) के नवनियुक्त निदेशक प्रो. प्रेमनारायण सिंह का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत से किया। महाविद्यालय के प्रबंधक नागेश्वर सिंह ने कहा कि शिक्षक समाज को आइना दिखाने का कार्य करता है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री (स्वंत्रन्त्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल ने कहा कि आज देश में यदि सबसे बड़ी जिम्मेदारी किसी के ऊपर है तो वह है शिक्षक। शिक्षक समाज का निर्माता और राष्ट्र का पथ प्रदर्शक होता है, शिक्षक समाज का सृजन करता है।
इस मौके पर नवनियुक्त निदेशक प्रो. प्रेमनारायण सिंह ने कहा कि जो जिम्मेदारी हमें सौपीं गयी है, मैं उस दायित्व का निर्वहन करने की यथा संभव प्रयत्न करूंगा।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के पूर्व अध्यक्ष डॉ. दीनानाथ सिंह ने आज शिक्षा में हो रहे ह्रास पर चिंता जताते हुए कहा कि अब शिक्षकों को अपने नैतिक जिम्मेदारी का पालन करते हुए, समाज को एक नई दिशा दिखाने की जरुरत है। कार्यक्रम संयोजक एवं समारोह के सृजनकर्ता राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के सचिव डॉ. जगदीश सिंह दीक्षित ने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं पर सरकार को संवेदनशील होना चाहिए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता केन्द्रीय विश्वविद्यालय साउथ बिहार बोध गया के पूर्व कुलपति प्रोफेसर हरिश्चन्द्र सिंह राठौर ने और संचालन डॉ मंजू सिंह ने किया।
कार्यक्रम में अमिताभ मिश्र, डॉ. हेमेन्द्र कुमार सिंह, डॉ. अरुण कुमार राय, डॉ. आनंद शंकर चौधरी, डॉ. नलिन कुमार मिश्र, डॉ. दयाशंकर सिंह यादव, डॉ. रामजी पाठक, डॉ. विजयेंद्र नारायण सिंह, डॉ. ललिता राव, डॉ. मिथलेश सिंह, डॉ. रामजीत सिंह, डॉ. धर्मेन्द्र कुमार सिंह सहित अनेक गणमान्य सदस्यों की उपस्थिति रही।
No comments:
Post a Comment