पूर्व मंत्री गणेश नाईक के विरुद्ध दुष्कर्म का मामला दर्ज

मुंबई (एजेंसी)।
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री गणेश नाईक के विरुद्ध नई मुंबई की महिला ने सीबीडी बेलापुर पुलिस स्टेशन में दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। महिला ने शिकायत में पूर्व मंत्री पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है। सीबीडी बेलापुर पुलिस शिकायत की जांच कर रही है।
वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अनिल पाटिल के अनुसार शिकायत करने वाली महिला ने पिछले 27 साल से गणेश नाईक के साथ लिव-इन में रहने का भी दावा किया है। लिव-इन रिलेशनशिप से उनका एक 15 साल का बेटा भी है। हालांकि, गणेश ने उसे स्वीकार करने से इनकार कर दिया है। पीड़िता नेरुल की रहने वाली है। महिला ने यह भी आरोप लगाया कि उसे मार्च, 2021 में नई मुंबई स्थित अपने कार्यालय में गणेश नाईक ने रिवॉल्वर से जान से मारने की धमकी दी थी।
महिला इस घटना की शिकायत दर्ज कराने नेरुल थाना गई थी पर मामला दर्ज नहीं किया गया था। तब महिला ने महाराष्ट्र महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई। आयोग ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस को तत्काल कार्रवाई कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया। इसी के तहत गणेश नाईक के खिलाफ सीबीडी बेलापुर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts