डाकघर में खत्म होगी खुले पैसे की परेशानी
अब क्यूआर कोड से करें भुगतान
मेरठ। अब डाकघरों में खुले पैसे के लिए लोगों को माथापच्ची नहीं करनी पड़ेगी। अब डाकघर से रजिस्ट्री,स्पीड पोस्ट,पार्सल इत्यादि या फिर किसी आर्टिकल को बुक कराने के लिए खुले पैसे की परेशानी खत्म हो गई है। डाकघर ने अपने ग्राहक के लिए काउंटर पर क्यूआर कोड से भुगतान करने की सुविधा शुरू की है। यह सुविधा आज से पायलट प्रोजेक्ट के तहत मेरठ के प्रधान डाकघरों में दिन की कार्यप्रणाली में शामिल हो गई।
मेरठ के प्रधान डाकघरों में क्यूआर कोड सुविधा
मंडल मेरठ के प्रवर अधीक्षक डाकघर विजेंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि छावनी स्थित प्रधान डाकघर और मेरठ शहर स्थित घंटाघर डाकघरों में क्यूआर कोड की सुविधा शुरू की गई है। इसके लिए दोनों ही प्रमुख डाकघरों में दो-दो काउंटरों पर क्यूआर कोड चिपकाए गए हैं। यदि कोई ग्राहक रजिस्ट्री के लिए आता है तो उसको 12 रुपये या 22 रुपये जेब से खर्च करने होते हैं। ऐसे में सबसे बड़ी परेशानी खुले पैसे की होती है। न तो ग्राहक के पास दो रूपये होते हैं और काउंटर पर बैठे कर्मचारी के पास आठ रूपये होते हैं। इसलिए अब ग्राहक काउंटर पर लगे क्यूआर कोड से यूपीआइ आधारित आनलाइन भुगतान कर सकेंगे। है। यह ठीक इसी तरह होगा, जैसे फुटकर सामान लेने के लिए बाजार में पेटीएम या किसी अन्य कैशलेस ट्रांजेक्शन से भुगतान किया जाता है।
No comments:
Post a Comment