हाफिज सईद का बेटा भी आतंकी घोषित

केंद्र सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन
नई दिल्ली (एजेंसी)।
26/11 मुंबई आतंकी हमला मामले में केंद्र सरकार ने शनिवार को एक अहम फैसला लिया। इसके तहत हमले के मास्टरमाइंड और लश्कर-ए-तैयबा के फाउंडर हाफिज सईद का बेटा हाफिज ताल्हा सईद को आतंकी घोषित कर दिया।  
गृह मंत्रालय की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन में कहा गया है कि भारत में लश्कर-ए-तैयबा द्वारा किए गए हमलों के लिए की गई प्लानिंग, फंडिंग व रिक्रूटमेंट तक में 46 वर्षीय हाफिज ताल्हा सईद  शामिल था। साथ ही यह पाकिस्तान में मौजूद विभिन्न सेंटरों का भी दौरा करता रहता है।
नोटफिकेशन में यह भी कहा गया, 'केंद्र सरकार का मानना है कि हाफिज ताल्हा सईद आतंकवाद में शामिल है और उसे गैरकानूनी गतिविधियों के रोकथाम कानून 1967 के तहत आतंकी करार दिया जाना चाहिए।' इसके मुताबिक ताल्हा लश्कर-ए-तैयबा के मौलवी विंग का प्रमुख और लश्कर का बड़ा आतंकी है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts