जहांगीर पुरी में संदिग्ध को पकड़ने गई पुलिस पर पथराव, एक अधिकारी घायल

नई दिल्ली। जहांगीरपुरी हिंसा मामले में संदिग्ध को पकड़ने गई पुलिस टीम पर पथराव कर देने का मामला सामने आया है। इस दौरान एक अधिकारी घायल भी हुआ है।

आपको बता दें कि हिंसा में शामिल महिला आरोपितों को हिरासत में लेने के लिए महिला पुलिसकर्मियों की टीम जा रही थी। इसी दौरान कुछ लोगों ने टीम पर पथराव कर दिया। वहीं, अब यहां पर धीरे-धीरे शांति कायम हो रही है। हालांकि, दिल्ली पुलिस ने एहतियात बरतते हुए पुलिस बल की तैनाती फिलहाल जारी रखने का निर्णय लिया है।

इस बीच जहांगीरपुरी हिंसा के बाद पहली बार मीडिया के सामने आए दिल्ली पुलिस कमिश्वर राकेश स्थाना ने माहौल बिगाड़ने वालों को कड़ा संदेश दिया है। सोमवार दोपहर में पत्रकार वार्ता के दौरान दिल्ली के पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने कहा कि कुछ लोग सोशल मीडिया के जरिए शांति भंग करने की कोशिश कर रहे हैं। हम सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं और गलत सूचना फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जनता अफवाहों पर ध्यान न दें।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts