सचिन खटीक पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई, जिला बदर की तैयारी शुरू


खुद को संगीत सोम सेना का प्रदेश अध्यक्ष बताता है सचिन खटीक, 

थाने में दर्ज हैं तीन मुकदमें, पुलिस ने की कार्रवाई

सरधना (मेरठ) नानवेज की बिक्री के शक में २ अप्रैल को सरधना में हिन्दू संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं ने बस स्टैंड पुलिस चौकी के निकट एक दुकान और ठेली का सामान बिखेरते हुए दुकानदारों के साथ मारपीट की थी । जिसके चलते क्षेत्र में भगदड़, और अफरातफरी मच गई थी।  इस संबंध में उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए थाना पुलिस ने दोनों दुकानदारों की ओर से मिली तहरीर के आधार पर विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज किए थे ।

   गौरतलब हे कि  2 अप्रैल दोपहर के समय हिन्दू संगठनों से जुड़े कार्यकर्ता पुलिस चौकी बस स्टैंड के निकट पहुंचे, जहां जायका रेस्टोरेंट और एक ठेली वाले की सोयाबीन से बनी बिरयानी समेत तमाम खाने का सामान बिखेर दिया था । जबकि दुकानदारों का कहना था कि नवरात्रों के समय वे नानवेज के बजाय वेज खाना बेचते हैं। इस बीच हंगामे को देखते हुए क्षेत्र में भगदड़ मच गई थी , और लोग अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए थे । शहीद द्वार के पास हिन्दू संगठनो से जुड़े कार्यकर्ता पुलिस को मिले थे , जिन्हें रोकने के प्रयास में उनके बीच तीखी नोकझोंक भी हुई थी । जिसका वीडियों भी सोशल मिडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यहां सोम सेना योगी सेना पर भारी पड़ी थी। 

    इस संबंध में नगर के मोहल्ला इस्लामाबाद निवासी मौहम्मद जाहिद पुत्र ताजूदीन और साजिद पुत्र  हाजी शाहिद निवासी मौहल्ला शेखान की ओर मुकदमे दर्ज कराए गए थे । दोनों की ओर से बताया गया कि सचिन खटीक पुत्र सोमपाल निवासी गढ़ी खटीकान,  मोहित ठाकुर पुत्र नामालूम निवासी गुजरान गेट, आशीष पुत्र भरत सिंह निवासी पुलिस चौकी चमारान, विक्की सैनी पुत्र महेन्द्र सैनी निवासी तहसील रोड, ऋषभ जैन पुत्र नामालूम निवासी गुजरान गेट, दीपक विश्वकर्मा पुत्र भोपाल निवासी गुजरान गेट, योगेन्द्र पुत्र नामालूम निवासी गुजरान गेट, अजय सैनी पुत्र राजेन्द्र सैनी निवासी तहसील रोड, व लगभग 20 अज्ञात युवक लाठी डंडे व धारदार हथियारों के साथ इकटठा होकर आए थे । और  उनके साथ गाली गलौज और मारपीट करते हुए उनकी दुकान का सामान और ठेली पलट दी थी । जिससे उनका सारा सामान सड़क पर बिखर गया। दुकानदारी के करीब पांच-पांच हजार रुपये भी लूट लिए थे । साथ ही उनको गम्भीर रूप से घायल कर दिया था । उपरोक्त लोगों ने हथियार लहराकर पूरी मार्केट को आतंकित कर दिया था। इस मामले को लेकर हमलावरों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने पर पुलिस की जमकर किरकिरी हो रही थी। जिसके चलते पुलिस ने संगीत सिंह सोम सेना के प्रदेश अध्यक्ष सचिन खटीक पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई करने के साथ, जिला बदर की तैयारी शुरू करदी है। पुलिस के मुताबिक सचिन खटीक पर इससे पहले भी कई मामले दर्ज है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts