ट्रैफिक जाम में तपती धूप केे बीच बिलखते रहे स्कूली बच्चे
मेरठ। ट्रैफिक पुलिस की लचर व्यवस्था का नमूना मेरठ में सोफिया स्कूल के पास देखने को मिला। जब तपती धूप में जाम में स्कूली बच्चे करीब डेढ घंटे तक फंसे रहे। जब भूखे प्यासे जाम में फंसे बच्चे काफी देर तक घर नहीं पहुंचे तो परिजन परेशान हुए लेकिन बच्चों का कही पता नहीं था।
  परिजनों ने स्कूल फोन कर पता किया तब जाकर पता चला कि उनके बच्चे जाम में फंसे हुए हैं और जाम को खुलवाने की जिम्मेदारी जिन अफसरों पर है वो एसी की ठंडी हवा में आराम कर रहे हैं। तपती धूप में डेढ़ घंटे तक स्कूली बच्चे सोफिया चौराहे से लेकर माल रोड तक करीब डेढ़ घंटे तक जाम में फंसे रहे। इस जाम में फंसे बच्चे धूप में बिलबिलाते रहे लेकिन सिस्टम के कान पर उनके चिल्लाने का कोई फायदा नहीं हुआ। हालांकि इस दौरान एक-दो सिपाहियों ने जाम में फंसे वाहनों को निकलवाने की कोशिश की लेकिन जाम इस कदर भयंकर था कि इसको खुलवाना उनके काबू से बाहर ही रहा।
स्कूली छुटटी के दौरान मेरठ महानगर में जाम का मामला कोई एक दिन की बात नही है। यह आमतौर पर प्रतिदिन होता है। लेकिन इसके बाद भी कोई जिम्मेदार अधिकारी इसको संज्ञान में नहीं लेता है। जिस कारण से बच्चों की स्कूली छुटटी के दौरान ये जाम और भयंकर रूप धारण कर लेता है। जिसमें स्कूल से छूटे हुए बच्चे घंटों फंसे रहते हैंं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts