रोजे का बदला कयामत के दिन मिलेगा : मुफ्ती मोहम्मद 

सरधना (मेरठ) सरधना नगर के अलावा देहात क्षेत्र में भी रमजान के पहले जुमे के मौके पर मुस्लिम समाज के लोगों नें मस्जिदों में जुमे की नमाज अदा की। इस दौरान अकीदतमंदों ने मुल्क में अमनों अमान की दुआ की। जबकि क्षेत्र की मस्जिदों में अकीदमंदों की भारी भीड़ देखी गई। कोरोना महामारी के 2 साल बाद शुक्रवार को रमजान के पहले जुमे के मौके पर मुसलमानों ने मस्जिदों में नमाजे जुमा अदा की। इस दौरान हर्रा की कूबा मस्जिद  मुफ्ती मोहम्मद साहब ने अपने बयान में कहा कि रोजे का बदला कल कयामत के दिन अल्लाह खुद अपने आप अता करेगा। जबकि दूसरे नेक आमाल का बदला हुक्में खुदावंदी से फरिश्ते अता करेगें। उन्होनें इस दौरन सहाबा इकराम के नक्शे कदम पर अमल करने की नसीहत भी की। इस दौरान क्षेत्र की अलग-अलग मस्जिदों में इमाम हजरात ने लोगो से दीन के रास्ते पर चलते हुए रोजे रखने व तरावीह पढ़ने की अपील की। वहीं, नमाज के बाद क्षेत्र की मस्जिदों में अकीदमंदों ने अल्लाह की बारगाह में हाथ उठाकर मुल्क में अमनों अमान की दुआ की।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts