वी भारत के युवाओं को बना रहा है रोज़गार और कौशल के अवसरों के साथ सक्षम
मेरठ : दूरसंचार सेवा प्रदाता वी ने भारतीय युवाओं को नौकरी ढूंढने में मदद करने, उन्हें रोज़गार में सक्षम बनाने और सरकारी नौकरियों की तैयारी में सहयोग प्रदान करने के लिए कुछ अनूठी पेशकश की हैं। वी जॉब्स एण्ड एजुकेशन ने जॉब सर्च प्लेटफॉर्म ‘अपना’, अग्रणी इंग्लिश लर्निंग प्लेटफॉर्म ‘एनगुरू’ और सरकारी नौकरी की परीक्षा की तैयारी कराने वाले प्लेटफॉर्म ‘परीक्षा’ के साथ साझेदारी की है।
लॉन्च पर बात करते हुए अवनीश खोसला, सीएमओ, वोडाफ़ोन आइडिया लिमिटेड ने कहा, ‘‘टुगेदर फॉर टुमॉरो यानि आने वाले कल को एक साथ मिलकर बेहतर बनाने’ के ब्राण्ड के वादे के अनुसार वी में हम उपभोक्ताओं की रोज़मर्रा की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए प्रयासरत रहते हैं। हमारा मानना है कि हम उनके जीवन की सभी ज़रूरतों को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। भारत के युवाओं की बात करें तो अच्छी नौकरी पाना और रोज़गार में सक्षम बनना उनका मुख्य सपना होता है। आज के दौर में अच्छी नौकरी पाने के लिए डिजिटल कौशल और अच्छी अंग्रेज़ी बोलना बहुत ज़रूरी है। इसके अलावा बड़ी संख्या में युवा, खासतौर पर दूसरे और तीसरे स्तर के शहरों के युवा सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं। युवाओं की इन्हीं ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए हमने अपना, एनगुरू और परीक्षा के साथ साझेदारी में वी जॉब्स एण्ड एजुकेशन की अवधारणा पेश की है। हमें विश्वास है कि हमारे इन अनूठे समाधानों के साथ वी के उपभोक्ता आज के प्रतिस्पर्धी दौर में अपने करियर के सपनों को साकार कर सकेंगे।’’
वी ऐप पर वी जॉब्स एण्ड एजुकेशन अपना के साथ साझेदारी में युवाओं को भारत की सबसे बड़ी जॉब लिस्टिंग मुफ्त में उपलब्ध कराता है। यह सर्विस वी के सभी उपभोक्ताओं के लिए बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के उपलब्ध है।
वी जॉब्स एण्ड एजुकेशन लर्निंग प्लेटफॉर्म ‘एनगुरू’ के साथ साझेदारी में विशेषज्ञों द्वारा संचालित अनलिमिटेड इंटरैक्टिव लाईव क्लासेज़ का 14 दिन का फ्री ट्रायल देता है। ट्रायल अवधि के बाद उम्मीदवार 15 से 20 फीसदी छूट के साथ इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल जारी रख सकते हैं। यूज़र रु 1500 कीमत वालेे इंटरैक्टिव, गेमीफाईड, उद्योग-विशिष्ट सेल्फ-लर्निंग मोड्युल्स को भी निःशुल्क इस्तेमाल कर सकते हैं।
वी जॉब्स एण्ड एजुकेशन परीक्षा के साथ साझेदारी में केन्द्र/राज्य सरकार की नौकरियों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ‘परीक्षा’ का एक माह का मुफ्त सब्सक्रिप्शन देता है। इसमें 150 सेे अधिक परीक्षाओं के लिए अनलिमिटेड मॉक टेस्ट शामिल हैं। मुफ्त सब्सक्रिप्शन की अवधि खत्म होने के बाद यूज़र मात्र / 249 प्रति वर्ष की मामूली कीमत पर इन सेवाओं का लाभ उठाना जारी रख सकते हैं।
मेरठ : दूरसंचार सेवा प्रदाता वी ने भारतीय युवाओं को नौकरी ढूंढने में मदद करने, उन्हें रोज़गार में सक्षम बनाने और सरकारी नौकरियों की तैयारी में सहयोग प्रदान करने के लिए कुछ अनूठी पेशकश की हैं। वी जॉब्स एण्ड एजुकेशन ने जॉब सर्च प्लेटफॉर्म ‘अपना’, अग्रणी इंग्लिश लर्निंग प्लेटफॉर्म ‘एनगुरू’ और सरकारी नौकरी की परीक्षा की तैयारी कराने वाले प्लेटफॉर्म ‘परीक्षा’ के साथ साझेदारी की है।
लॉन्च पर बात करते हुए अवनीश खोसला, सीएमओ, वोडाफ़ोन आइडिया लिमिटेड ने कहा, ‘‘टुगेदर फॉर टुमॉरो यानि आने वाले कल को एक साथ मिलकर बेहतर बनाने’ के ब्राण्ड के वादे के अनुसार वी में हम उपभोक्ताओं की रोज़मर्रा की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए प्रयासरत रहते हैं। हमारा मानना है कि हम उनके जीवन की सभी ज़रूरतों को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। भारत के युवाओं की बात करें तो अच्छी नौकरी पाना और रोज़गार में सक्षम बनना उनका मुख्य सपना होता है। आज के दौर में अच्छी नौकरी पाने के लिए डिजिटल कौशल और अच्छी अंग्रेज़ी बोलना बहुत ज़रूरी है। इसके अलावा बड़ी संख्या में युवा, खासतौर पर दूसरे और तीसरे स्तर के शहरों के युवा सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं। युवाओं की इन्हीं ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए हमने अपना, एनगुरू और परीक्षा के साथ साझेदारी में वी जॉब्स एण्ड एजुकेशन की अवधारणा पेश की है। हमें विश्वास है कि हमारे इन अनूठे समाधानों के साथ वी के उपभोक्ता आज के प्रतिस्पर्धी दौर में अपने करियर के सपनों को साकार कर सकेंगे।’’
वी ऐप पर वी जॉब्स एण्ड एजुकेशन अपना के साथ साझेदारी में युवाओं को भारत की सबसे बड़ी जॉब लिस्टिंग मुफ्त में उपलब्ध कराता है। यह सर्विस वी के सभी उपभोक्ताओं के लिए बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के उपलब्ध है।
वी जॉब्स एण्ड एजुकेशन लर्निंग प्लेटफॉर्म ‘एनगुरू’ के साथ साझेदारी में विशेषज्ञों द्वारा संचालित अनलिमिटेड इंटरैक्टिव लाईव क्लासेज़ का 14 दिन का फ्री ट्रायल देता है। ट्रायल अवधि के बाद उम्मीदवार 15 से 20 फीसदी छूट के साथ इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल जारी रख सकते हैं। यूज़र रु 1500 कीमत वालेे इंटरैक्टिव, गेमीफाईड, उद्योग-विशिष्ट सेल्फ-लर्निंग मोड्युल्स को भी निःशुल्क इस्तेमाल कर सकते हैं।
वी जॉब्स एण्ड एजुकेशन परीक्षा के साथ साझेदारी में केन्द्र/राज्य सरकार की नौकरियों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ‘परीक्षा’ का एक माह का मुफ्त सब्सक्रिप्शन देता है। इसमें 150 सेे अधिक परीक्षाओं के लिए अनलिमिटेड मॉक टेस्ट शामिल हैं। मुफ्त सब्सक्रिप्शन की अवधि खत्म होने के बाद यूज़र मात्र / 249 प्रति वर्ष की मामूली कीमत पर इन सेवाओं का लाभ उठाना जारी रख सकते हैं।
No comments:
Post a Comment