तीन राज्यपाल शामिल होंगे रविदास विश्व महापीठ के दो दिवसीय अधिवेशन :डॉ चरण सिंह लिसाड़ी 


मेरठ 6 अप्रैल। श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ का दो दिवसीय पांचवा अधिवेशन 9 व 10 अप्रैल को धर्म नगरी कुरुक्षेत्र में आयोजित होगा।विश्व महापीठ के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद दुष्यंत कुमार गौतम की अध्यक्षता व राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व विधायक हरिद्वार रविदासाचार्य सुरेश राठौड़ की सह अध्यक्षता तथा विश्व महापीठ के प्रधानमंत्री महामंत्री संगठन सूरजभान कटारिया के संचालन में कुरुक्षेत्र के गांव मथाना के समरसता भवन में अधिवेशन संपन्न होगा।

श्री गुरु रविदास विश्व मारपीट के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ चरणसिंह लिसाड़ी ने बताया कि अधिवेशन का शुभारंभ 9 अप्रैल को हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय करेंगे। समापन सत्र 10 अप्रैल को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित रहेंगे। अधिवेशन में हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर, त्रिपुरा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, डॉ एल. मुर्गलन, ए. रामास्वामी, सोम प्रकाश, डॉ सत्य नारायण जटिया, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन विजय सापला, पूर्व केंद्रीय मंत्री आत्मा राम परमार  गुजरात आदि का उद्बोधन होगा। अधिवेशन में अनेकों राज्यों के मंत्रीगणों, सांसदों, विधायकों सहित देश व विश्व भर के रविदास समाज के केंद्रीय व राज्य स्तर पर कार्यरत अधिकारी गणों, पत्रकारों, अधिवक्ताओं, शिक्षाविदों, सेवानिवृत्त अधिकारियों, कर्मचारियों, छात्रों, युवाओं आदि की उपस्थिति में रविदासी समाज के सामाजिक, आर्थिक और धार्मिक व्यवस्थाओं पर चिंतन मंथन किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts