अक्सर
इश्क़ की रातें
और इश्क़ की बातें
अक्सर महँगी पड़ती है।
ज्यादा समझदारी और
लगी हुई इश्क़ बीमारी
अक्सर महँगी पड़ती है।
गैरों के साथ यारी और
अपनों के साथ गद्दारी
अक्सर महंगी पड़ती है।
जरूरत से ज्यादा समझदारी
और गैरों से वफादारी
अक्सर महंगी पड़ती है।
----------------------------
- राजीव डोगरा
कांगड़ा हिमाचल प्रदेश



No comments:
Post a Comment