70 हजार की स्कूटी स्कूटी के लिए नीलामी मेंं खरीदा 15 लाख 44 हजार रुपये का वीआईपी नंबर

न्यूज प्रहरी केलिये अरूण खोसला की रिपोर्ट 

चंडीगढ़। दुनिया में कुछ लोगों के शौक निराले होते है। उनके लिये रूपयों की  कोई कीमत नहीं होती है। उनके  लिए स्टैटस और रॉयलिटी बनाने सिंबल होता है। ऐसा ही एक मामला चंडीगढ का प्रकाश में आया है। जहां पर एक व्यक्ति ने 70 हजार रूपये की नयी स्कूटी के लिये परिवहन विभाग की बोलीमें वीआईपी नम्बर के लिये 15 लाख 44 हजार रूपये खर्च डाले । लोगों के लिये यह वीआईपी नम्बर चर्चा का विषय बना हुआ है। 

 चंडीगढ़ के रहने वाले बृज मोहन ने शोरूम से नयी 70 हजार रुपये की स्कूटी खरीदी। बच्चों के कहने पर उसने परिवहन  विभाग में 0001 वीआईपी नम्बर के लिये आवेदन किया। वीआईपी नम्बर केलिये उसे बोली में शामिल होना पडा। बच्चों की खुशी केलिये बृज मोहन ने बोली में भाग लेते हुए सीएच -01-सीजे -0001 वीआईपी नम्बर की बोली 15 लाख 44000 लाख की लगायी। अधिक बोली होने केकारण बोली उसके नाम से छूटी।  बृज मोहन का कहना है कि उन्होंने अपने बच्चे के कहने पर ये नंबर लिया है। बृज मोहन ने कहा कि शौक का कोई मूल्य नहीं होता। उन्होंने कहा कि जब मैंने पहली बार नंबर अप्लाई किया तो मुझे लगा एक वीआईपी नंबर होना चाहिए। उन्हें शौक था का उनके पास चंडीगढ़ का 0001 नंबर हो।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts