मुर्तजा को एटीएस ने 12 द‍िन की र‍िमांड पर ल‍िया


लखनऊ।
गोरखनाथ मंदिर परिसर में पुल‍िस पर हमला करने वाले अहमद मुर्तजा अब्बासी को एटीएस 12 द‍िनों की र‍िमांंड पर लेकर एटीएस मुख्यालय लखनऊ पहुंची है। अब मुर्तजा से आगे की पूछताछ एटीएस मुख्यालय में ही होगी।  सूत्रों के मुताबिक, जांच में लगाई गई यूपी एटीएस और एसटीएफ को उसके लैपटाप से आइएस और सीरिया से जुड़े कुछ वीडियो व साहित्य मिला है। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने भी कहा है कि इसके आतंकी घटना होने से इन्कार नहीं किया जा सकता।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts