रसोइए का बेटा बना तीरंदाज ट्रायल में पाया दूसरा स्थान
मेरठ। कैलाश प्रकाश स्टेडियम के मेस में खाना बनाने वाले अक्षयलाल चौहान के तीरंदाज बेटे नीरज चौहान ने एशियन गेम्सए तीरंदाजी वर्ल्डकप और वर्ल्ड गेम्स में जगह पक्की कर ली है। हरियाणा के सोनीपत में 24 से 30 मार्च तक आयोजित तीरंदाजी ट्रायल में नीरज ने दूसरा स्थान प्राप्त कर यह उपलब्धि हासिल की।मूल रूप से गोरखपुर निवासी अक्षयलाल ने मेरठ के कैलाश प्रकाश स्टेडियम में करीब 30 वर्ष तक खाना बनाया। कोरोना संक्रमण के वक्त में उनकी नौकरी चली गई। नीरज और उनके मुक्केबाज भाई सुनील ने पिता के साथ ठेले पर सब्जी बेचनी शुरू कर दी। इनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो निवर्तमान केंद्रीय खेल मंत्री किरन रिजिजू ने संज्ञान लिया।
मंत्रालय ने दोनों खिलाड़ियों को 5.5 लाख रुपये की मदद की थी। कुछ महीने बाद ही नीरज का खेल कोटे से आईटीबीपी में चयन हो गया। रविवार को हरियाणा के सोनीपत में हुए तीरंदाजी ट्रॉयल में नीरज ने ऐसा कारनामा कर दिखाया कि पूरे शहर को उन पर नाज है। उन्होंने एशियन गेम्सए वर्ल्डकप व वर्ल्डगेम्स में पदक जीतने की ओर कदम बढ़ा दिए हैं। एशियन गेम्स जकार्ता में नवंबर में होगा। जबकि अप्रैल में वर्ल्ड कप तुर्की के अंटालया व वर्ल्ड गेम्स यूएसए में होंगे।
No comments:
Post a Comment