फर्जीवाडा: धनी ऐप से हो रही शॉपिंग 
मेरठ।लाल कुर्ती निवासी असलम खान के धनी एप से उड़ाए चार हजार यह जानकारी उन्हें तब मिली जब कंपनी द्वारा उनसे चार हजार की रकम जमा करने के लिए दर्जनों कॉल उनके मोबाइल पर आए उन्होंने कहा कि धनी एप पर मैंने कोई पैसा नहीं लिया है नाही मेेरे द्वारा शॉपिंग की गई है    बुधवार को उन्होंनेे यह जानकारी मीडिया को दी। उन्होंने बताया  कंपनी द्वारा बताया जा रहा है कि आपके द्वारा 22 जनवरी से 26 जनवरी के बीच लगभग चार ट्रांजैक्शन की गई हैं तथा एक ट्रांजैक्शन 11 सो रुपए कंपनी को पेमेंट के रूप में जमा की गई है असलम खान इस बात से अचंभित हैं कि उनके द्वारा कोई भी ट्रांजैक्शन नहीं की गई  उन्होंने धनी कंपनी के कर्मचारी को अपनी शिकायत दर्ज कराई  उन्होंने बताया की उनके मित्र द्वारा धनी एप के बारे में जानकारी दी गई थी तथा उन्हें बताया कि इसमें ₹10000 तक का लोन दिया जाता है जो आसान केस में चुकाया जाएगा लेकिन जब उन्हें पता लगा कि यह लोन एकमुश्त नहीं मिलेगा तो उन्होंने उस व्यक्ति से इस ऐप को बंद कराने के लिए कहा लेकिन कुछ समय बाद उनके पास बराबर लगभग ₹4000 जमा करने के लिए कंपनी दबाव बना रही है असलम खान ने बताया लास्ट कॉल उनके पास आज फिर आई है जिसमें कंपनी के कर्मचारी ने बताया कि नोएडा में धनी एप द्वारा फर्जी तरीके से पेमेंट निकाली जा रही है जिसको लेकर कम्पनी फर्जीवाडा करनेे वालो के विरूद्ध कानूनी कारवाही करने जा रही है। उन्होंने इस संबंध में उनकी भी शिकायत दर्ज की है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts