भगवंत मान करेंगे दिल्ली पहुंचकर केजरीवाल से मुलाकात, शपथ ग्रहण का निमंत्रण देंगे
नई दिल्ली। पंजाब विधानसभा में जीत के बाद आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान को दिल्ली पहुंचकर पार्टी संयोजक अरबी केजरीवाल से मुलाकात करेंगे। दरअसल पंजाब में ऐतिहासिक जीत के बाद भगवंत मान दिल्ली पहुंचकर केजरीवाल को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्यौता देंगें। पंजाब विधानसभा की 117 सीटों में से 92 सीटों पर आम आदमी पार्टी की जीत हुई है। जीत के बाद से ही पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं में जश्न का माहौल है। भगवंत मान प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। वहीं पंजाब की जीत को आम आदमी पार्टी अब यादगार बनाने की तैयारियों में जुट गई है।
मान शहीद भगत सिंह के पैतृक गांव खटकर कलां में शपथग्रहण समारोह आयोजित कराएंगे। इसी सिलसिले में दिल्ली पहुंचकर पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करेंगे। पार्टी ने पंजाब विधानसभा में शहीद भगत सिंह के नाम पर वोट मांगे थे। भगवंत मान भी भगत सिंह के अनुयायी हैं । आम आदमी पार्टी ने उन्हें पोल के जरिए पंजाब के लिए मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित कर चुनावी मैदान में उतारा था।
प्रचंड जीत के बाद अब आम आदमी पार्टी पहली बार किसी पूर्ण राज्य में सरकार बनाने जारी है। शपथ ग्रहण समारोह भी एक से दो दिन में होने की खबर है। पंजाब में पार्टी की जीत के बाद भगवंत मान ने कहा था कि वो शहीद-ए-आजम भगत सिंह के गांव खटकर कलां में शपथ लेंगे। जानकारी के मुताबिक अरविंद केजरीवाल पंजाब के अपने नवनिर्वाचित विधायकों के साथ बैठक भी कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts