चेन लूट करने वाले अपराधी पुलिस की सर्विलांस टीम के चंगुल में फंसे
मेरठ। मेरठ महानगर में चेन लूट करने वाले शातिर अपराधी पुलिस की सर्विलांस टीम के चंगुल में फंसे और गिरफ्तार कर लिए गए। पकड़े गए आरोपी शातिर चेन लुटेरे हैं। इनके नाम शोएब और जुनैद हैं। दोनों ही चेन लूट की वारदात को अंजाम देकर लूटी हुई चेन एक सुनार को बेच दिया करते थे। सुनार इस दोनों से लूटी गई चेन गलाने का काम करता था। पुसिल ने सुनार के घर छापेमारी तो वह घर से फरार था। एसपी सिटी विनीत भटनागर ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों ही अपराधी काफी शातिर किस्म के हैं। इन दोनों ने चोरी की बाइक पर लूट की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने चोरी की बाइक भी बरामद की है। आरोपी शोएब पहले भी जेल जा चुका है और यह शातिर चेन लुटेरा है। वहीं आरोपी जुनैद पर भी कई मुकदमे पंजीकृत है। एसपी सिटी ने बताया कि मेरठ की पॉश बाजार सेंट्रल मार्केट और दूसरे अन्य बाजार इन बदमाशों के निशाने पर होते थे। आरोपियों के खिलाफ सख्त कारवाई की जा रही है।
No comments:
Post a Comment