चर्म रोगों की रोकथाम के लिए आईआईएमटी आयुर्वेदिक चिकित्सालय में आज लगेगा जागरुकता शिविर

- निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा पंचकर्म चिकित्सा जागरुकता शिविर में विशेषज्ञ देंगे परामर्श

मेरठ। चर्म रोगों के इलाज के लिए आयुर्वेद को बेहद कारगर माना जाता है, मगर ज्यादातर लोगों को पता ही नहीं चलता कि उनका चर्मरोग कितना गंभीर हो चुका है या सिर्फ बाल झड़ने या आंखों के नीचे काले निशान भी चर्मरोग के लक्षण हैं। पित्त उछलना, चेहरे पर मुहांसे या फंगल इन्फेक्शन फुंसी से लेकर बालों के सफेद होने तक आपके गंभीर चर्म रोगों के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं। इन्हीं सब बातों को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिये आईआईएमटी आयुर्वेदिक चिकित्सालय में आज निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा पंचकर्म चिकित्सा जागरुकता शिविर आयोजित किया जा रहा है। शिविर में डाॅ राकेश पंवार और डाॅ एस के तंवर के निर्देशन में आयुर्वेदिक चिकित्सकों की टीम द्वारा मरीजों के लक्षणों के आधार पर उनके रोग की पहचान करते हुए उन्हें आयुर्वेद में वर्णित सटीक इलाज की भी जानकारी दी जायेगी। पंचकर्म चिकित्सा के जरिए मरीजों का उपचार भी किया जायेगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts