देश में तेजी से कम हो रहे कोरोना मामले

 बीते 24 घंटे में आये 2,539 नये मरीज
नई दिल्ली (एजेंसी)।
देश में कोरोना वायरस से संक्रमित नये मामलों में कमी दर्ज की जा रही है। बीते 24 घंटों के दौरान गुरुवार सुबह तक कोरोना संक्रमित 2,539 नये मरीज मिले हैं। इस अवधि में कोरोना महामारी को मात देने वाले लोगों की संख्या 4,491 रही, जबकि कोरोना संक्रमित 60 मरीजों की मौत हो गई।



केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की कुल संख्या 4 करोड़, 24 लाख, 54 हजार, 546 हो गई है। जबकि रिकवरी दर बढ़कर 98.73 प्रतिशत हो गई। फिलहाल देश में सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 30 हजार, 799 तक पहुंच गई है। वहीं दैनिक संक्रमण दर 0.35 प्रतिशत है।



आईसीएमआर के मुताबिक बीते 24 घंटों में 07 लाख, 17 हजार से ज्यादा टेस्ट किये गये। अब तक कुल 78 करोड़, 12 लाख टेस्ट किये जा चुके हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts