पीएम समेत कई ने दी महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं
नई दिल्ली (एजेंसी)।आज महाशिवरात्रि का पर्व है, पूरे देश में जगह-जगह पर लोग शिव भक्ति में लीन है। महाशिवरात्रि के इस शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अन्य नेताओं ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी।महाशिवरात्रि के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर आप सभी को शुभकामनाएं। देवताओं के देवता महादेव सभी पर कृपा करें। ओम नमः शिवाय।'
गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट क्र समस्त देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया, 'देवाधिदेव महादेव से सभी के कल्याण और देश की खुशहाली व समृद्धि के लिए प्रार्थना करता हूं। ओम नमः शिवाय!'
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने महाशिवरात्रि पर्व पर कहा, 'महाशिवरात्रि के पावन पर्व की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। महादेव आपके जीवन में नई ऊर्जा और चेतना का संचार करें, यही मंगलकामना है। हर हर महादेव!'
सीएम योगी ने की महाशिवरात्रि पर पूजा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाशिवरात्रि पर्व पर अपने अधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर कहा, 'महाशिवरात्रि के पावन पर्व की सभी श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। देवाधिदेव महादेव से प्रार्थना है कि यह महापर्व सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और आरोग्यता का संचार करे। बाबा भोलेनाथ की कृपा समस्त प्रदेशवासियों पर बनी रहे। हर-हर महादेव!' साथ ही उन्होंने महाशिवरात्रि पर पूजा करते हुए तस्वीर साझा करते हुए कहा, 'गोरखनाथ मंदिर परिसर में विधि-विधान से देवाधिदेव महादेव का रुद्राभिषेक कर विश्व-कल्याण की कामना की। हर-हर महादेव!'
No comments:
Post a Comment