दिल्ली में 10वीं व 12वीं क्लास के लिए नई गाइडलाइन
माता-पिता की सहमति अनिवार्य नहीं
नई दिल्ली (एजेंसी)।दिल्ली में कोरोना संक्रमण काबू में आने के बाद केजरीवाल सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए कहा कि कक्षा 10 और 12 के छात्रों के लिए ऑफलाइन कक्षाओं और परीक्षाओं में भाग लेने के लिए माता-पिता की सहमति अनिवार्य नहीं होगी। यानी अब स्कूल अपने हिसाब से छात्रों को बुला सकते हैं।
इस संबंध में संंबंधित विभाग और अधिकारियों को आदेश जारी कर दिए गए हैं। इससे पहले छात्रों के स्कूल आने के लिए अभिभावकों की सहमति जरुरी थी।
शिक्षा निदेशालय की तरफ से जारी आदेश के अनुसार, स्कूल अब छात्रों के लिए बस की व्यवस्था कर सकते हैं। स्कूल बसों में कोरोना गाइडलाइन का पालन करवाना पड़ेगा।आदेश के अनुसार, 9वीं और 11वीं में पढ़ने वाले बच्चों की कक्षाएं आनलाइन /आफलाइन जैसे भी चल रही हैं आगे भी जारी रहेंगी।
बता दें कि दिल्ली में नर्सरी से लेकर आठवीं तक के बच्चों के लिए स्कूल 14 फरवरी से फिर से खुला था। जबकि सात फरवरी से 9वीं से 12वीं क्लास के लिए स्कूल खोले गए थे। इससे पहले कोरोना संक्रमण और प्रदूषण की वजह से मार्च 2020 से अब तक ज्यादातर स्कूल बंद थे।
No comments:
Post a Comment