टाटा टी प्रीमियम देश की चाय मना रही है मेटावर्स में दुनिया की पहली होली पार्टी 

मेरठ : टाटा टी प्रीमियम ने आज मेटावर्स की दुनिया में पहला कदम रखा है, टाटा टी प्रीमियम इस प्लेटफार्म पर आयोजित कर रहा है अपनी तरह की पहली होली पार्टी! इस पहल के साथ टाटा टी प्रीमियम दुनिया का पहला ऐसा ब्रांड बना है जो रंगों के त्यौहार होली को एक फ्यूचरिस्टिक प्रौद्योगिकी वर्च्युअल प्लेटफार्म पर मना रहा है।
 
इस पहल पर टिप्पणी करते हुए टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के प्रेसिडेंट - पैकेज्ड बेवरेजेज (भारत और दक्षिण एशिया), श्री पुनीत दास ने कहा, अपने ग्राहकों को नए और अनूठे अनुभव प्रदान करना हमारे लिए हमेशा एक प्रमुख प्राथमिकता बनी रहेगी। एक ब्रांड के रूप में अपने ग्राहकों के साथ हमेशा जुड़े रहना और उसके लिए अद्वितीय अभियानों को चलाना टाटा टी प्रीमियम का लक्ष्य रहा है। टाटा टी प्रीमियम ने दिल्ली और उत्तर प्रदेश जैसे अपने कुछ बाजारों में होली के उत्साह को बढ़ाते हुए स्पेशल फेस्टिव पैक लॉन्च किए हैं। हम मेटावर्स में टाटा टी प्रीमियम की होली पार्टी का आयोजन करते हुए बेहद उत्साहित हैं। ग्राहकों से जुड़ने के लिए एक साधन के रूप में डिजिटल स्टोरी-टेलिंग और निजीकरण की बढ़ती शक्ति का लाभ उठाने का यह हमारा एक प्रयास है। यह अभियान लोगों को होली और उससे जुड़े क्षेत्रीय गीतों, व्यंजनों, कहानियों आदि को एक नए माध्यम में मनाने का अवसर प्रदान करेगा।”
 
युग मेटावर्स के संस्थापक और सीईओ श्री उत्कर्ष शुक्ला ने बताया, ष्युग मेटावर्स में हम भारत के गौरव को मनाने और उसे प्रदर्शित करने में विश्वास करते हैं। होली भारत का एक सबसे बड़ा त्यौहार है, इसलिए हम मेटावर्स पर दुनिया की पहली होली कर रहे हैं ताकि लोग यहां आएं और अपने परिवार और दोस्तों के साथ होली खेलें, और एक अद्वितीय अनुभव का आनंद उठाएं। भारत एक विशाल देश है जहां अलग-अलग जगहों की अलग-अलग परंपराएं हैं और होली के त्यौहार की क्षेत्रीय और स्थानीय बारीकियों को दुनिया के सामने प्रस्तुत करने के लिए टाटा टी प्रीमियम के साथ साझेदारी करके हम खुश हैं।  यह एक ऐसा ब्रांड है जिसकी जड़ें भारत की संस्कृति में हैं।”
 
वेवमेकर-ग्रुपएम के मुख्य डिजिटल अधिकारी श्री विशाल जैकब ने कहा, “वेवमेकर में हमने एक ऐसी टीम बनाई है जो मेटावर्स के माध्यम से ब्रांड्स को नेविगेट करने में मदद करती है। अपने उपभोक्ताओं के साथ जुड़ने के लिए यह ब्रांड्स को अधिक आकर्षक तरीका प्रदान करता है। ब्रांड्स को अब जुड़ाव के नियमों को फिर से परिभाषित करने की आवश्यकता है। उदाहरण के तौर पर, लोगों के बजाय अवतारों से जुड़ना और कहानी कहने के बजाय कहानी बनाना। मेटावर्स में टीसीपीएल का होली उत्सव इसका एक अच्छा उदाहरण है।
 
इस प्लेटफार्म पर आकर ग्राहक अपना पसंदीदा अवतार लेकर, कई अलग-अलग होली गेम्स के साथ रंगों का मज़ा ले सकते हैं। मौजमस्ती और रौनक को और भी ज़्यादा बढ़ाने के लिए पार्टी में एक विशेष फेस्टिव परफॉर्मेंस भी है जिसे प्रस्तुत कर रहे हैं गानों की दुनिया के जानेमाने सितारें, संगीतकार और गीतकार जोड़ी सचेत-परंपरा। यह दोनों असली ज़िन्दगी में पति-पत्नी हैं, सचेत टंडन उत्तर प्रदेश से और परंपरा टंडन दिल्ली से है। उत्तर प्रदेश की लठमार होली और दिल्ली की रंगवाली होली का जादू ये दोनों अपने परफॉर्मेंस में जिवंत करेंगे, ठीक उसी तरह जैसे टाटा टी प्रीमियम के स्पेशल एडिशन फेस्टिव पैक पर किया गया है। देश की चाय टाटा टी प्रीमियम की मेटावर्स में मनायी जा रही, अपनी तरह की पहली और बहुत ही अनोखी होली पार्टी में ये जोड़ी अपने परफॉर्मेंस से और भी ज़्यादा रंग बिखेर देगी।
 
ग्राहक इस लिंक द्वारा होली पार्टी में शामिल हो सकते हैं
 
यह होली पार्टी 18 मार्च और 19 मार्च के मेटावर्स में आयोजित की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts