कलजरी मेंजमीनी  विवाद में  किसान की फावडें से गर्दन काट कर निर्मम हत्या

 मृतक इंद्रवीर ने हत्या के ऐलान की थाना पुलिस को लिखित व मौखिक रूप से दर्जनों बार सूचना देकर जान बचाने की लगाई थी गुहार

 कत्ल का ऐलान करने वालों पर पुलिस कार्यवाही करती तो बच सकती थी किसान की जान पुलिस उच्चाधिकारियों से थाना पुलिस के खिलाफ कडी कार्यवाही की पीडित परिवार व ग्रामीणों ने रखी मांग

मेरठ। कलंजरी गांव में खेत पर गये किसान की जमीनी रजिंश के चलते बदमाशों ने फावडे से गर्दन काटकर निर्मम हत्या कर दी गयी । घटना को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गये। मृतक किसान ने थाना पुलिस से जान बचाने की कई बार गुहार लगाई थी। थाना पुलिस पर कडी कार्यवाही की ग्रामीणों ने मांग की है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेज  कर मामले की जांच पडताल आरंभ कर दी है। 

 कलंजरी निवासी किसान इंद्रवीर पुत्र भोपाल ने गांव के ही स्व सुन्दर की पत्नी की जमीन किठौली गांव के एक व्यक्ति को बिकवाने में मदद की थी। मृतक सुंदर की इस जमीन को हडपने के लिए मृतक सुंदर के भाई  व भतीजे नीयत रखते थे। इंद्रवीर द्वारा जमीन बिकवाने पर यह परिवार उससे रजिंश रखने लगे और एक माह पूर्व इस परिवार ने इंद्रवीर को फावडे से काटकर हत्या करने की धमकी  दी थी। 

   शुक्रवार की सुबह इंद्रवीर खेत में पराली जलाने के लिए गया तो पीछे से हत्या की धमकी देने वाले पिता पुत्र बाईक से सवार होकर फावडा लेकर खेत पर पहुचें और इंद्रवीर पर फावडे से प्रहार कर गर्दन काटकर निर्मम हत्या कर फरार हो गये। घटना की जानकारी पर ग्रामीण व पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

 पुलिस की लापरवाही से हुई किसान की हत्या

कलंजरी गांव निवासी इंद्रवीर को जमीनी रजिंश के चलते उसके गांव के लोगों द्वारा फावडे से काटकर हत्या करने की धमकी दी जा रही थी। इंद्रवीर जान से मारने की धमकी की दहशत व जान बचाने को थाना पुलिस को लिखित व मौखिक सूचना देकर लगातार गुहार लगा रहा था। ग्रामीणों के अनुसार हत्यारों द्वारा इंद्रवीर का हत्या की घोषणा करने वालों द्वारा कई बार पीछा कर जान लेने की कोशिश की गयी लेकिन पुलिस ने कोई भी कार्यवाही नही कर सकी। हत्या करने वाले गांव व जगंल में लगातार बाईक पर फावडा रख हत्या करने को घुमते रहे लेकिन इंद्रवीर बार.बार बच जाता और पुलिस को जानकारी देकर अपनी जान बचाने की गुहार लगाता। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस आरोपियों से मिली हुई थी और कोई भी कार्यवाही नही की ग्रामीणों ने  इसकी जांच कर थाना पुलिस के खिलाफ कडी से कडी कार्यवाही करने की मांग की है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts