सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट में ------
व्यक्ति विशेष नही, वाल्मीकि समाज के सम्मान के लिए दिया जा रहा है धरना --सुभाष चावरिया
विपिन मनोरिया के हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर चौथे दिन भी धरना जारी
मेरठ - विपिन मनोठिया के हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर वाल्मीकि संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में कमिश्नरी पार्क मेरठ में चौथे दिन भी धरना जारी रहा । पूर्व घोषित कार्यक्रम अनुसार सभी आंदोलनकारी प्रातः 11:00 अंबेडकर चौक पर एकत्रित हुए और भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर वाल्मीकि संघर्ष मोर्चा के संयोजक विनोद कुमार बेचैन के नेतृत्व में नारेबाजी करते हुए जुलूस के रूप में कमिश्नरी पार्क पहुंचे और वहां पर धरना प्रारंभ कर दिया गया । धरना स्थल पर आयोजित सभा की अध्यक्षता वरिष्ठ समाज सेवी देवी शरण ने की तथा संचालन अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के ज़िला महामंत्री अजय महेन्द्र सिंह ने किया गया ।धरना स्थल पर उपस्थित आंदोलनकारियों को संबोधित करते हुए डॉक्टर अंम्बेडकर शोषित समाज शिक्षा प्रसार समिति के अध्यक्ष जे. पी. सिंह ने पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन साम -दाम- दंड -भेद का मार्ग अपनाकर किसी भी तरह से हमलावरों को बचाना चाहता है जबकि वाल्मीकि समाज अभी तक अनुशासित और शांतिपूर्वक आंदोलन चला रहा है यदि प्रशासन मजबूर करना चाहता है कि वाल्मीकि समाज अपनी ताकत का परिचय दे देगा। वह दिन दूर नहीं जिस दिन पूरे कमिशनरी पार्क की घेराबंदी करा दी जाएगी । हजारों की संख्या में वाल्मीकि समाज और दलित समाज के लोग पार्क में एकत्रित किए जाएंगे । वरिष्ठ ट्रेड यूनियन नेता विनोद कुमार बेचैन के द्वारा आंदोलनकारियों को आश्वासन दिया गया कि किसी भी तरह के भ्रामक प्रचार में ना आएं । इस आन्दोलन में जनपद की स्थानीय निकायों के सफाई कर्मचारियों के अलावा दलित समाज से जुड़े सभी जातियों के लोग इस आंदोलन में अपनी भागीदारी करने के लिए तत्पर हैं और शीघ्र ही अपना सहयोग एवं समर्थन देने के लिए कमीश्नरी पार्क में भारी संख्या में पहुंचेंगे ।अखिल भारतीय सफाई मज़दूर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चन्द चावरिया ने आन्दोलन को अपना समर्थन देते हुये कहा कि यह आन्दोलन किसी व्यक्ति विशेष के लिये नहीं बल्कि पूरे वाल्मीकि समाज के सम्मान के लिये किया जा रहा है । धरना स्थल पर सुरेंद्र कुमार धिन्गीया कांग्रेस प्रदेश महामंत्री मोनिंदर सूद वाल्मीकि गंगा शरण, राजू धिन्गीया, दिनेश चौहान, आर के,बौद्ध, रविपाल सिरोही, देवी शरण, महेंद्र चौहान, राजू महरौल, दिनेश सूद,राजेंद्र टाँक,प्रकाश चन्द, मोनू वैद,सुभाष भगत , सोनू भैनवाल, पदमा जॉनसन, कुलदीप, काले मनोठिया आदि उपस्थित रहे ।
No comments:
Post a Comment