हत्या में नामजद दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

सरधना (मेरठ) हत्या में नामजद दो आरोपियों को पुलिस में मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया अन्य आरोपियों की तलाश में संभावित स्थानों पर दबिश दी लेकिन सफलता ने पुलिस का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा । 5 दिन पूर्व नगर के धर्मपूरा में हुई मारपीट में घायल  युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई  थी।  मृतक के पिता यामीन ने 3 महिलाओं सहित छह को नामजद करते हुए थाने पर तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कराया था ।



 नगर के मोहल्ला धर्मपुरा निवासी यामीन पुत्र शेरी ने थाने में तहरीर देते हुए बताया था कि  27 फरवरी की रात्रि लगभग 8 बजे उसका पुत्र शाबुददीन व पड़ोसी फैजान पुत्र सलीम, कालन्द रोड़ नई बस्ती छावनी मैं रिजवान के यहां से पावरलूम का सूत का भीम लेने के लिए गए थे जब वह  दोनों रिज़वान के यहां से भीम वापस लेकर लौट रहे थे तभी रास्ते में अचानक नईम, सावेज व जावेद पुत्रगण अब्दुल कययूम, कय्यूम पुत्र शेरदीन, सबीला पत्नि अब्दुल कय्यूम व तबस्सुम पत्नि नईम समस्त निवासीगण मौहल्ला नई बस्ती छावनी कालन्द रोड़ सरधना ने उसके पुत्र शाबुददीन को याकूब की डेयरी के पास पकड़ लिया और यह कहते हुए कि तू बहुत नेता बनता है आज तुझे जिन्दा नहीं छोड़ेगें एक राय मशवरा होकर जान से मारने की नियत से हमला करटे हुए बुरी तरह से मारपीट की और प्रार्थी के पुत्र शाबुददीन को मरा समझ कर छोड़ कर चले गये, उक्त घटना को आसपास के लोगों ने देखा है तथा पास में लगे सी सी टीवी केमरे मे भी कैद है, फैजान की सूचना पर प्रार्थी अन्य लोगों की मदद से शाबुददीन को मरनासण हालत में लक्षय हॉस्पिटल कंकरखेड़ा मेरठ में उपचार के लिए ले गया जहां चिकित्सकों ने उसे भर्ती कर लिया। जिसकी ईलाज के दौरान 1 मार्च की रात्रि में मृत्यु हो गई ।
पीड़ित यामीन की तहरीर पर उक्त आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने उक्त आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करने के साथ शव का पंचनामा भर पीएम के लिए भेज दिया था और मामले की जांच में जुट गई थी। क्राइम इंस्पेक्टर शिव प्रकाश सिंह ने मुखबिर की सूचना पर सावेज व जवेद पुत्रगण अब्दुल कयूम को संत चार्ल्स इंटर कॉलेज के पास चौराहे से गिरफ्तार किया गया । पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts