मोदी व योगी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से होगा विकास

सरधना (मेरठ) मेरठ-गाजियाबाद विधान परिषद प्रत्याशी धर्मेन्द्र भारद्वाज ने लोनी एवं गाजियाबाद विधान सभा के कार्यकर्ताओं एवं मतदाताओं के साथ बैठक की। इस बैठक में लोनी भाजपा विधायक नन्द किशोर गुर्जर, पूर्व विधायक लोनी रूप चौधरी, पूर्व एमएलसी प्रशांत चौधरी, वरिष्ठ भाजपा नेता सुधन सिंह रावत, भाजपा नेता ब्रजपाल सिंह तेवतिया आदि से आगामी विधान परिषद चुनाव के सम्बन्ध बैठक की।


धर्मेन्द्र भारद्वाज ने लोनी एवं गाजियाबाद में चुनाव प्रचार का आगाज करते हुए कहा कि मैं शीर्ष नेतृत्व आभारी हुॅ, जिन्होंने मुझमें विश्वास जताकर प्रत्याशी घोषित किया है। मैं मोदी सरकार एवं योगी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को लागु कराना हमारा प्रमुख उद्देश्य होगा, जिससे हम अपने क्षंेत्र में पूर्ण विकास कर सके। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार विधान सभा चुनाव विपक्षी पार्टीयों का सफाया कर दिया और पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई, इसी प्रकार आगामी विधान परिषद चुनाव में भी एक तरफ जीत सुनिश्चित करनी हैं।


इन बैठको में मुकेश सिंघल मेरठ महानगर अध्यक्ष, कोमल प्रमुख लोनी, शिवकुमार राणा, अंकुर मुखिया, विशाल सारस्वत, चमन लाल, हरिओम पाठक, शोभित भारद्वाज, आशिष भारद्वाज, एडवोकेट विनय शर्मा, मूलचन्द शर्मा, ब्रजवीर सिंह, विक्रांत चौधरी, रधुनन्दन भारद्वाज, परमानन्द शर्मा, के डी त्यागी आदि गणमान व्यक्ति उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts