दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
Meerut-चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग चाणक्य सभागार में "Swayam पर ऑनलाइन पाठ्यक्रमों की संरचना एवं विकास" विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया,प्रथम दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला मैडम ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। प्रो. राजेंद्र कुमार पांडेय ने अतिथि परिचय कराया। प्रति कुलपति प्रो. वाई विमला मैडम ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। विभागाध्यक्ष प्रो. पवन कुमार शर्मा ने प्राचीन भारत में moocs के विषय में बताते हुए कहा कि प्राचीन भारत में मनुष्य अपनी आंतरिक क्षमता को बढ़ाता था। विद्या genetically transform होती थी।इस सम्बंध में प्रो. पवन कुमार शर्मा ने स्टीफिन होकिन्स की पुस्तक ब्रीफ आंसर्स टू बिग क्वेश्चंस का भी जिक्र किया।मुख्य वक्ता प्रो गौरव सिंह ने moocs(massive open online course) के विषय में मूलभूत जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम mooc c-mooc था।जो कनेक्टिविस्ट था जो कि नेटवर्क लर्निंग का प्रयास था। mooc पर पाठ्यक्रम प्रारूप संरचना के चार मुख्य चरण है जिनमें पहला चरण श्रेष्ठ गुणवत्ता की वीडियो लेक्चर्स बनाना,दूसरा चरण pdf, वर्ड या ऑडियो फाइल को अपलोड करना,तीसरा चरण स्वयं मूल्यांकन व चौथा चरण विद्यार्थियों की समस्याओं को हल करने के ऑनलाइन विचार विमर्श। Moocs के नियोजन के विभिन्न प्रकार बताएं।
इस दौरान प्रो.राजेन्द्र कुमार पांडेय, प्रो. मुकेश शर्मा, डॉ भूपेंद्र प्रताप सिंह, डॉ सुषमा रामपाल मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment