महावीर आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज द्वारा निःशुल्क कैम्प का आयोजन

सरधना (मेरठ) महावीर आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल मेरठ के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम के द्वारा निःशुल्क चिकित्सा कैंप जाट वेलफेयर एसोसिएशन, पल्लवपुरम मेरठ के तत्वाधान में  पल्लवपुरम फेज 1 स्थित जिले सिंह वर्मा, निवासी B-105 निकट बैंक ऑफ बड़ौदा पर सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। कॉलेज के एडमिन डायरेक्टर विक्रांत यादव जी द्वारा इस प्रकार के निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन कई बार किया जा चुका है एवं भविष्य में भी इस प्रकार के परामर्श शिविर का आयोजन किया जाता रहेगा। कॉलेज के डॉ० अनुपम सिंह (कायचिकित्सक एवं योग विशेषज्ञ), डॉ० मंसूर अहमद (कायचिकित्सक विशेषज्ञ), डॉ० अजीत सिंह (कायचिकित्सक), डॉ० सुरभि बंसल (पंचकर्म विशेषज्ञ), डॉ० ज्योति (स्त्री प्रसूति विशेषज्ञ), डॉ० अभिषेक (बाल रोग विशेषज्ञ), डॉ० अक्षता (आंख, कान, नाक रोग विशेषज्ञ), डॉ० मनीषा शुक्ला (शल्यरोग विशेषज्ञ), द्वारा सफलतापूर्वक 143 मरीजों का निःशुल्क परामर्श एवं उपचार किया गया। कैंप में डॉ० सचिन (आरएमओ) रितिक, शशिकांत, गोपाल, साहिल, एवं संकेत का महत्वपूर्ण योगदान रहा।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts