ऑपरेशन गंगा में वायुसेना भी होगी शामिल
यूक्रेन से भारतीयों को निकालेंगे सी-17 विमान
नई दिल्ली (एजेंसी)।यूक्रेन में फंसे भारतीयों को स्वदेश वापस लाने का अभियान तेज करते हुए केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भारतीयों को निकालने के लिए चलाए जा रहे 'ऑपरेशन गंगा' में वायुसेना को भी जुड़ने का आदेश दिया।
वायु सेना के हवाई जहाज़ों के जुड़ने से भारतीयों के लौटने की प्रक्रिया गति पकड़ेगी और उनकी संख्या में भी वृद्धि होगी। इसके साथ ही भारत से भेजी जा रही राहत सामग्री भी और तेजी से पहुंचेगी। भारतीय वायु सेना के कई सी-17 विमान आज ऑपरेशन गंगा के तहत उड़ान शुरू कर सकते हैं।
सातवीं फ्लाइट पहुंची दिल्ली
बुडापेस्ट से चली सातवीं फ्लाइट मंगलवार की सुबह भारत पहुंच गई। सातवीं औरनौंवी फ्लाइट भी इंडिया के लिए उड़ान भर चुकी है। ऑपरेशन गंगा के तहत अब तक भारतीय विमान करीब डेढ़ हजार लोगों को यूक्रेन से भारत ला चुके हैं। हंगरी, पोलैंड, स्लोवाकिया समेत 5 देशों के रास्ते भारत सरकार अपने नागरिकों को स्वदेश लाने का काम कर रही है। इस अभियान को और तेज करने के मकसद से ही केंद्र सरकार ने वायुसेना को भी इसमें शामिल करने का फैसला लिया है। सी-17 ग्लोबमास्टर विमान के जरिए लोगों को भारत लाया जाएगा।
इससे पहले सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया, वीके सिंह, हरदीप सिंह पुरी और किरेन रिजिजू को इस अभियान में शामिल होने को कहा था। सभी मंत्रियों को यूक्रेन के पड़ोसी देशों में जाकर रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी करने को कहा गया था।
No comments:
Post a Comment