यूट्यूब और माइक्रोसाफ्ट ने रूसी चैनलों को किया ब्लॉक

फेसबुक-ट्विटर पहले ही ले चुकी हैं ऐक्शन
नई दिल्ली (एजेंसी)। रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के बीच अब टेक्नोलॉजी वार भी शुरू हो गई है। फेसबुक और ट्विटर के बाद अब रूसी चैनलों पर गूगल और माइक्रोसॉफ्ट ने एक्शन बड़ा एक्शन लिया है। गूगल के स्वामित्व वाली कंपनी अल्फाबेट (यूट्यूब) ने रूसी मीडिया के चैनलों को अब यूरोप में ब्लॉक करने का फैसला लिया है। रूसी चैनल यूट्यूब पर अपना कंटेंट नहीं दिखा सकेंगे। वहीं गूगल के साथ ही माइक्रोसॉफ्ट भी रूसी मीडिया को ब्लॉक कर रही है।
जानकारी के मुताबिक यूट्यूब रूसी मीडिया आरटी और स्पूतनिक जैसे चैनलों को यूरोप में कंटेंट दिखाने के लिए प्रतिबंधित कर रहा है। रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे संघर्ष के कारण अल्फाबेट कंपनी ने यह फैसला लिया है। वहीं, माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने कहा कि वह आरटी और स्पुतनिक के कंटेट नहीं दिखाएगी।
फेसबुक के मालिक मेटा प्लेटफॉर्म्स इंक और अल्फाबेट इंक के गूगल सहित पश्चिमी टेक कंपनियों ने यूक्रेन और दुनिया भर में रूस के राज्य-नियंत्रित मीडिया आउटलेट्स पर प्रतिबंध लगा दिया है।
इससे पहले फेसबुक (मेटा), माइक्रोसॉफ्ट और ट्विटर भी रूसी मीडिया पर ऐसा ही कदम उठा चुके हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts