लखीमपुर में अनियंत्रित कार खाई में पलटी

परिवार के तीन लोगों की मौके पर मौत

लखीमपुर।फरधान थाना क्षेत्र में लखीमपुर मोहम्मदी हाईवे पर रविवार सुबह अनियंत्रित कार खाई में पलट गई। इससे कार में सवार तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना रविवार सुबह करीब 10:00 बजे दिन की बताई जा रही है। कार सवार सभी लोग भीखमपुर के रहने वाले बताए जाते हैं। यह घटना उस समय हुई, जब यह लोग कार में सवार होकर लखीमपुर की ओर से मोहम्मदी की ओर जा रहे थे। जैसे ही कार फरधान थाना क्षेत्र के ओदरहना गांव के पास पहुंची थी कि अचानक अनियंत्रित होकर पहले पेड़ से टकराई और फिर सड़क किनारे बनी खाई में पलट गई। कार में सवार पांचों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जब तक उनको कार से निकाला गया, तब तक पांच में से तीन लोगों की मृत्यु हो चुकी थी, जबकि दो की हालत गंभीर थी। दोनों घायलों को पुलिस ने जिला अस्पताल भेजवा दिया है। हादसे के बाद आसपास के लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। हादसे का शिकार हुए लोगों की पहचान होने पर उनके परिवारजन को भी सूचना दी गई।
मौके पर परिवारजन पहुंचे तो चीख-पुकार मच गई। इसके बाद वह लोग जिला अस्पताल गए, वहां भी माहौल काफी अफरा-तफरी भरा रहा। मरने वालों में अनुज (18), विवेक (18) और एक अन्य है। जबकि घायलों में विकास (22) और एक अन्य है। सभी एक ही परिवार के बताए जाते हैं। सभी लोग अपनी रिश्तेदारी से अपने घर वापस जा रहे थे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts