जनपद में मातृ वंदना सप्ताह शुरू

पहली बार गर्भवती हुईं महिलाएं लें प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ

योजना के अंतर्गत पोषण के लिए दिये जाते हैं तीन किस्तों में पांच हजार रुपये

बैकलॉग के निस्तारण पर विभाग का ध्यान


मेरठ, 21 मार्च 2022 । प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (पीएमएमवीवाई) के अंतर्गत जनपद में सोमवार से मातृ वंदना सप्ताह शुरू हुआ। केन्द्र सरकार की इस योजना में पहली बार गर्भवती होने पर पोषण के लिए तीन किस्तों में पांच हजार रुपये दिये जाते हैं। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. पूजा शर्मा ने दी।

उन्होंने बताया-राज्य परिवार नियोजन सेवा अभिनवीकरण परियोजना एजेंसी सिफ्सा की अधिशासी निदेशक अपर्णा उपाध्याय ने मातृ वंदना सप्ताह के अंतर्गत पंजीकरण शिविर और बैक लॉग निस्तारण शिविर आयोजित करने का निर्देश दिया है। शिविर के जरिए वार्षिक पंजीकरण लक्ष्य के साथ लंबित प्रकरणों का भी निस्तारण किया जाएगा।



योजना के नोडल अधिकारी एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. पूजा शर्मा ने बताया-21 से 27 मार्च तक आयोजित इस सप्ताह में विशेष रूप से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में हेल्प डेस्क बनाकर बैकलॉग, लंबित किस्तों का निस्तारण किया जा रहा है, साथ ही नये आवेदन फार्म भरे जा रहे हैं। उन्होंने बताया इस दौरान जीरो लाभार्थी आशा एवं 90 दिनों से अक्रियाशील आशा कार्यकर्ताओं पर भी फोकस किया जा रहा है।

पीएमएमवीवाई की जिला कार्यक्रम समन्वयक रिचा श्रीवास्तव ने बताया- जनपद में लगातार लाभार्थियों को किस्तों का भुगतान किया जा रहा है। वर्ष 2017 से योजना के अंतर्गत अभी तक 24.70 करोड़ रुपये का भुगतान पहली बार मॉ बनने वाली महिलाओं को दिया जा चुका है। जिले में अब तक 66368  लाभार्थी लाभ ले चुकी हैं। उन्होंने बताया केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से जारी किए गये उमंग ऐप से प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत भी लाभार्थी पंजीकरण करा रहे हैं।

 पहली बार मॉ बनने वाली महिलाओं के लिये योजना लाभकारी

 पहली बार मां बनने वाली महिलाओं के लिए सरकार की यह बहुत ही लाभकारी योजना है। गर्भकाल में इस योजना से मिलने वाली धनराशि से महिलाएं पोषक तत्व युक्त आहार का सेवन करती हैं, जिससे उनकी सेहत अच्छी रहती है। वह हाई रिस्क प्रेगनेंसी में नहीं आती और वह स्वस्थ्य बच्चे को जन्म देती हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts