कोरोना मामलों में गिरावट जारी
बीते 24 घंटों में 1421 नए मामले आए सामने
नई दिल्ली (एजेंसी)।
कोरोना मामलों का ग्राफ देशभर में अब प्रतिदिन गिरता जा रहा है। अब हर रोज नए मामलों से ज्यादा कोरोना को मात देकर ठीक होने वालों का आंकड़ा सामने आ रहा है।
केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 1421 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 1826 लोग इस दौरान ठीक होकर घर लौटे हैं और 149 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। इसी के साथ अब कुल कोरोना मामले 4,30,19,453 हो गए हैं और कुल मौतों की संख्या बढ़कर 5,21,004 हो गई है।
कोरोना मामलों में कमी का असर अब एक्टिव केसों की संख्या पर दिख रहा है। अब कुल एक्टिव केसों का आंकड़ा 16187 हो गया है। वहीं रिकवरी में तेजी के चलते कुल रिकवरी संख्या 4,24,82,262 पर आ गई है। दूसरी ओर सरकार द्वारा चलाया जा रहा वैक्सीनेशन अभियान तेजी से अपना काम कर रहा है। देशभर में कुल वैक्सीनेशन की संख्या भी अब 1,83,20,10,030 डोज पर पहुंज गई है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Popular Posts
-
न्यूज़ प्रहरी । नव वर्ष की शुरुआत भारत में जहां सीडीएस की नियुक्ति से मिली ताकत से हुई है वहीं पाकिस्तान में इसकी शुरुआत दहशत में हुई...
-
न्यूज़ प्रहरी । तमिलनाडु में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर(NRC) का विरोध करने वाली एक महिला पुलिस की नजर...
No comments:
Post a Comment