एनएसई में घोटाले का मामला
न्यायिक हिरासत में जेल भेजे गए आनंद सुब्रमण्‍यम 
नई दिल्‍ली (एजेंसी)।एनएसई को-लोकेशन मामले में दिल्ली की एक सीबीआई अदालत ने बुधवार को ग्रुप ऑपरेटिंग ऑफिसर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) की पूर्व एमडी के सलाहकार आनंद सुब्रमण्यम को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
इससे पहले मंगलवार को एक विशेष अदालत ने एनएसई को-लोकेशन स्कैंडल मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की पूर्व सीईओ चित्रा रामकृष्ण की सात दिन की हिरासत में पूछताछ की अनुमति दी थी। एजेंसी ही कथित आरोपों की जांच कर रही है। अब तक की पूछताछ के दौरान रामकृष्ण ने एक्सचेंज के निचले पदाधिकारियों पर दोष मढ़ने की कोशिश की है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts