अर्जुन कपूर करेंगे 'द लेडीकिलर' की शूटिंग

मुंबई। अभिनेता अर्जुन कपूर ने हाल ही में 'एक विलेन 2' की शूटिंग पूरी की है। अब वह अपनी अगली फिल्म अजय बहल की 'द लेडीकिलर' की तैयारी में जुट गए हैं, जो अप्रैल के पहले सप्ताह में शुरू होगी। सूत्र ने बताया कि इस सस्पेंस ड्रामा की शूटिंग के लिए अर्जुन लगभग एक महीने तक नॉर्थ जाएंगे।
सूत्र का कहना है कि मोहित सूरी की 'एक विलेन 2' की शूटिंग पूरी करने के बाद अर्जुन कोई ब्रेक नहीं ले रहे हैं। उन्होंने अजय बहल की 'द लेडीकिलर' की तैयारी शुरू कर दी है, जो अप्रैल के पहले सप्ताह में शुरू होगी। 'द लेडीकिलर' एक छोटे शहर के प्लेबॉय की कहानी है, जो सेल्फ डिस्ट्रेक्टिव ब्यूटी के प्यार में पड़ जाता है।
अजय बहल, भूषण कुमार और शैलेश आर सिंह द्वारा निर्मित इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts