आईआईएमटी विश्वविद्यालय में बौद्धिक सम्पदा अधिकार पर सात दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय वार्ता का आयोजन

मेरठ। आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कालेज ऑफ लाॅ आईआईएमटी विश्वविद्यालय, मेरठ में बौद्धिक सम्पदा अधिकार पर सात दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय वार्ता का शुभारंभ किया गया। आज के कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रो0 (डा0) अनुराग अग्रवाल प्राचार्य स्वामी शुकदेवानन्द स्नातकोत्तर महाविद्यालय शाहजहाँपुर और दूसरे वक्ता डाॅ0 कुमकुम राजावत पुस्तकालय अध्यक्ष सरदार पटेल मेडिकल कालेज बीकानेर राजस्थान रहीं।
कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए आईआईएमटी कालेज ऑफ लाॅ की असिस्टेंट प्रोफेसर एवं कार्यक्रम की संयोजिका सुश्री पलक शर्मा ने प्रथम वक्ता प्रो0 (डा0) अनुराग अग्रवाल जी का परिचय कराया एवं श्रीमती मीनाक्षी बजाज ने द्वितीय वक्ता डाॅ0 कुमकुम राजावत जी का परिचय कराया। प्रो0 (डा0) अनुराग अग्रवाल जी ने अपने विचारों को व्यक्त करते हुए वर्तमान केन्द्रीय बजट में आर्थिक विकास की संभावनाएं और अवसर पर अपने विचारों को व्यक्त किया। आपने वर्तमान परिवेश में बौद्धिक सम्पदा पर पड़ने वाले प्रभावों पर विशेष रूप से चर्चा की तथा सभी प्रतिभागियों को अपने विचारों से काफी प्रोत्साहित किया।
द्वितीय वक्ता डाॅ0 कुमकुम राजावत पुस्तकालय अध्यक्ष सरदार पटेल मेडिकल कालेज, बीकानेर राजस्थान ने अपने विचारों को व्यक्त करते हुए बौद्धिक सम्पदा का शिक्षा जगत में योगदान के विषय में अपने विचारों को प्रस्तुत किया। आज के इस कार्यक्रम का प्रवर्तन करते हुए कार्यक्रम की संयोजिका मिस पलक शर्मा जी ने अंतर्राष्ट्रीय वार्ता के उद्देश्यों, उपयोगिताओं पर प्रकाश डालते हुए सभी वक्ताओं, प्रवक्ताओं एवं शोधार्थियों एवं विधि के विद्यार्थियों को बौद्धिक सम्पदा को संरक्षित करने के उपायों के बारे में संक्षेप में वर्णन किया।
सात दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय वार्ता कार्यक्रम की द्वितीय संयोजिका सुश्री साक्षी सोलंकी एवं श्रीमती मीनाक्षी बजाज ने पूरे कार्यक्रम को तैयार करने में अपना बहुमूल्य योगदान प्रदान किया। आज के इस कार्यक्रम को संचालित करने की मुख्य जिम्मेदारी का निर्वहन विभागाध्यक्ष डाॅ0 अहतशामुद्धीन अंसारी जी ने किया। डाॅ0 अंसारी जी ने सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए आगे भी इसी तरह सहयोग प्रदान करने की अपेक्षा की। कार्यक्रम के समाप्ति की घोषणा करते हुए डीन कालेज आॅफ लाॅ डाॅ0 अनिरूद्ध राम ने सभी अतिथि प्रवक्ताओं का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से, डाॅ0 अमितेश आनन्द, डाॅ0 आशुतेष आनन्द, मि0 सदीप कुमार, मि0 प्रदीप सिह, राजबीर कुमार, जुनेद अंसारी, साबिया मलिक, सारिका उज्जवल, साइस्ता कहकसा, मिस अंजुम ने अपना महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts