जीवन  में आगे बढना है तो अपने भविष्य के लिये प्लानिंग  जरूरी :- प्रो असलम जमशेदपुरी


मेरठ।
इस्माइल नेशनल महिला पीजी कॉलेज,के उर्दू विभाग म लैंग्वेज लैब की महत्वता पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रो असलम जमशेदपुरी, उर्दू विभागाध्यक्ष, चौ.चरण सिंह. विश्वविद्यालय रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ हुमा मसूद उर्दू विभागाध्यक्ष एवं संचालन डा.इफ फ त जकिया ने किया। मुख्य अतिथि ने अपने शब्दों में कहा कि लैंग्वेज लैब के माध्यम से हम भाषा को सही बोलना और लिखना सीखते हैं। कालिज प्राचार्य ने बताया कि भाषा प्रयोगशाला के द्वारा लेखन और मौखिक क्षमताओं में सुधार होता है, यह छात्राओं को भाषा पर महारत हासिल करने एव ं आत्मविश्वास उत्पन्न करने में उपयोगीहै। डा. हुमा मसूद ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि भाषा इंसान के व्यक्तित्व को निखारती और संवारती है। कार्यक्रम को सफल बनाने में उर्दू विभाग की शिक्षिका, फरहा नाज़, इरम फातिमा का विशेष सहयोग रहा।

मुख्य अतिथि  प्रो असलम जमशेदपुरी  , उर्दू विभागाध्यक्ष, चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय उपस्थित रहें। मुख्य अतिथि न ेकहा कि उर्दू इंसान को रोजगार से जोड़ने का एक उचित माध्यम है। आप सिविल सर्विस की परीक्षा में बैठे तथा मास मीडिया के माध्यम से भी आप अपना कैरियर बना सकते है ं। कार्यक्रम कीअध्यक्षता डा. हुमा मसूद, उर्द ू विभागाध्यक्षा ने की और छात्राओं को बताया कि जीवन में यदि आगे बढ़ना है तो अपने भविष्य की प्लानिंग करनी जरूरी हे। आप अपने लिए किसी न किसी फील्ड काचुनाव अवश्य करें। कार्यक्रम का संचालन डा. इफफत जकिया ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में उर्दू विभाग की शिक्षिका फरहा नाज़, इरम फातिमा का विशेष सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts