शांति निकेतन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ने विद्यार्थियों को कराया इंडस्ट्री भ्रमण
मेरठ। शांति निकेतन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के ट्रेनिंग एवं प्लेसमैंट विभाग द्वारा विद्यार्थियों के लिए एक इंडस्ट्री भ्रमण का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों को मोहिउद्दीनपुर शुगर मिल ले जाया गया। जिसकी शुरुआत संस्थान की प्राचार्या डॉ. रुचिका गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर की।
इस दौरान कॉलेज कोऑर्डिनेटर मनोज कुमार, एकेडमिक कोऑर्डिनेटर डॉ. प्रीति विकल, हरी अग्रवाल, शुभम् कुशवाहा इत्यादि मौजद रहे। भ्रमण के दौरान मोहिउद्दीनपुर शुगर मिल के इंजीनियर महेश कुमार सिंघल एवं हिमांशु राजवंशी ने विद्यार्थियों को चीनी बनाने का पूरा प्रोसेस समझाते हुए उन्हें बॉयलर, टरबाइन, क्वालिटी कंट्रोल, हीट एक्सचेंजर, एवं इलेक्ट्रिसिटी प्रोडक्शन आदि के बारे में भी पूरी जानकारी दी। विद्यार्थियों ने कंपनी के अधिकारियों से कुछ प्रश्न भी किए, जिनका कंपनी के अधिकारियों द्वारा उचित जवाब देकर विद्यार्थियों को संतुष्ट किया। इसी दौरान विद्यार्थियों की भेंट मोहिउद्दीनपुर शुगर मिल के जनरल मैनेजर से भी हुई। उन्होंने विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया।
संस्थान की प्राचार्य डॉ. रुचिका गुप्ता ने मोहिउद्दीनपुर शुगर मिल के सभी अधिकारियों का विद्यार्थियों को इतनी महत्वपूर्ण जानकारी देने के लिए धन्यवाद किया। वहीं ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट ऑफिसर प्रवीण शर्मा ने कहा कि प्रैक्टिकल लाइफ और विद्यार्थियो के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए उन्हें इंडस्ट्रीयल भ्रमण कराया जाता है, और उनका आत्मविश्वास बढ़ता है। संस्थान की एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर डॉ उर्मिला मोरल ने अपने एक सन्देश में इस भ्रमण के आयोजन पर ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग की सराहना की और विद्यार्थियों को भ्रमण के दौरान अधिक से अधिक जानकारी हासिल करने के लिए प्रेरित किया।
No comments:
Post a Comment