मेरठ और मुजफ्फरनगर में नौकरी लगवाने के नाम सैकड़ों लोगों से 50 लाख रुपये ठगने वाला गिरफ्तार
-डिप्टी सीएमओ के नाम से डा. अभिषेक मोहन को काल करने के बाद स्टाफ से हुई ठगी की घटना की शिकायत पर पुलिस ने की कार्रवाई
मेरठ। मेरठ और मुजफ्फरनगर जिलों में सैकड़ों लोगों से नौकरी लगवाने के नाम पर करीब 50 लाख रुपये की ठगी करने वाले शामितर को पुलिस ने दबोच लिया है।
थाना लालकुर्ती मेरठ पर गत दिवस वादी ने सूचना दी कि वह छीपीटैंक पर डा. अभिषेक मोहन के क्लिनिक पर काम करता है। 26 मार्च को एक व्यक्ति ने डा. अभिषेक मोहन को फोन कर बताया कि वह डिप्टी सीएमओ डा. पंकज शर्मा बोल रहा है। मेडिकल कालेज मेरठ में दो क्लर्क की वैकेन्सी है। अगर आपका कोई परिचित नौकरी का इच्छुक है, तो बता दे उसकी नौकरी लगवा दूंगा। डिप्टी सीएमओ के नाम पर डाक्टर को विश्वास हो गया, और डाक्टर द्वारा अपने स्टाफ को यह बात बताकर काल करने वाले व्यक्ति का नम्बर दे दिया गया।
स्टाफ के तीन व्यक्तियों द्वारा एक दूसरे को बताए बगैर उक्त व्यक्ति से बात की गई, तो उक्त व्यक्ति ने उनके डाक्यूमेन्ट तथा ड्राफ्ट बनवाने के नाम पर 10-10 हजार रुपये आनलाइन पेमेन्ट करवा लिए। अगले दिन उक्त लोगों ने उस व्यक्ति से पुनः बात की तो वह और रुपये देने की मांग करने लगा। जिस पर उन्हें शक हुआ, तो पता लगाने पर उक्त व्यक्ति डिप्टी सीएमओ पंकज शर्मा के बजाय मोहित शर्मा पुत्र रामकुमार शर्मा निवासी बड़ौत रोड बुढ़ाना जिला मुजफ्फरनगर हाल किरायेदार मकान जोगेन्द्र सहरावत ड्रीम सिटी थाना कंकरखेड़ा मेरठ निकला। ठगी का अहसास होने पर थाने पर सूचना दी। इस सूचना पर थाना लालकुर्ती मेरठ पर अभियोग पंजीकृत कर विवेचना आरम्भ की गई। उक्त घटना को अत्यधिक गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ द्वारा अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देश दिए गए।
थाना लालकुर्ती पुलिस द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए जीरो माइल तिराहे से अभियुक्त मोहित शर्मा उपरोक्त को गिरफ्तार कर ठगी करने में प्रयुक्त मोबाइल व सिम कार्ड की बरामदगी की गई। पूछताछ पर अभियुक्त द्वारा नौकरी लगवाने का झांसा देकर सैकड़ों व्यक्तियों से 50 लाख रुपये से अधिक की ठगी किया जाना स्वीकार किया गया। अभियुक्त मोहित के विरुद्ध जनपद मेरठ व जनपद मुजफ्फरनगर पर 12 अभियोग पंजीकृत होना पाया गया। अभियुक्त को जेल भेज दिया गया।
No comments:
Post a Comment