12 से 14 साल के बच्चों का कोविड रोधी टीकाकरण शुरू
सीडीओ शशांक चौधरी एवं सीएमओ ने किया शुभारंभ
मेरठ, 16 मार्च 2022। टीकाकरण कर कोरोना के संक्रमण से युवाओं व बुजुर्गों को सुरक्षित करने के बाद अब 12 से 14 साल के बच्चों का टीकाकरण का अभियान शुरू हो गया है। नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुलिस लाइन पर मुख्य विकास अधिकारी शशांक चौधरी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अखिलेश मोहन ने रिबन काट कर अभियान का विधिवत शुभारंभ किया। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने टीका लगवाने वाले बच्चों के साथ सेल्फी भी ली।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शशांक चौधरी ने कहा पहले बुजुर्गों और युवाओं को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित करने के बाद अब 12 से 14 वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण आरम्भ किया गया है। जल्दी ही जिले को दिये गये टारगेट को पूरा कर लिया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अखिलेश मोहन ने कहा- बच्चों को कोरोना के संक्रमण से बचाना विभाग का पहला लक्ष्य है। इसी परिप्रेक्ष्य में 12 से 14 साल के बच्चों को टीकाकरण आरम्भ किया गया है। उन्होंने बताया- जिले को 2.52 बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य दिया गया है। आशा व एएनएम की मदद से लक्ष्य को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा- अभी कोरोना का संक्रमण पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है। अभी भी पहले की तरह सावधानी बरतने की आवश्यकता है।
बच्चों में दिखा टीका लगवाने का जोश
नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पुलिस लाइन पर बुधवार से आरंभ हुए टीकाकरण अभियान में बच्चों में काफी जोश दिखाई दिया। टीका लगवा चुके सेंट फ्रांसिस स्कूल के कक्षा आठ के छात्र श्रीजेश सिंह ने कहा सरकार का यह बहुत अच्छा कदम है। अब हम बिना डर के स्कूल जा सकेंगे। बच्चों को टीका लगवाने के लिए आगे आना होगा, तभी देश कोरोना के संक्रमण से सुरक्षित होगा। दीवान स्कूल के कक्षा आठ के चिन्मय का कहना था कि पहले उसे स्कूल जाने में डर लगता था। घर पर भी सभी लोग डरते थे कि कहीं संक्रमण न हो जाए, पर अब उसे टीका लगवा लिया है, बेखौफ स्कूल जाएगा।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. प्रवीण गौतम ने बताया अभियान के लिये 83 स्टेटिक बूथ बनाए गए हैं। टीके की दूसरी डोज 28 दिन बाद लगायी जाएगी।जनपद को 78 हजार डोज मिली हैं। एक वायल में 10 डोज हैं।उन्होंने बताया बच्चों को लगने वाली कोर्बेवैक्स का 50 प्रतिशत पंजीकरण ऑनलाइन व 50 प्रतिशत ऑनलाइन पंजीकरण किया जाएगा। टीकाकरण के लिये बच्चों का आयु प्रमाण पत्र दिखाना अनिवार्य है।
No comments:
Post a Comment