एमआईएम के सिवालखास प्रत्याशी को मोबाइल पर मिली धमकी प्रत्याशी के घर पर भी हमले की कोशिश,जाग होने पर भागे हमलावर
सरधना (मेरठ) सिवालखास विधानसभा क्षेत्र से एमआईएम के प्रत्याशी रफत खान को मोबाइल पर भुगतने की धमकी दी गई और भद्दी गालियां दी गई,यही नहीं प्रत्याशी के घर पर भी कुछ लोगों ने हमले की नियत से धावा बोला। हालाकि जाग होने पर आरोपी भाग खड़े हुए। इस संबंध में प्रत्याशी ने हर्रा निवासी एक युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाने पर एमआईएम के सिवालखास विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी व खेड़ी कलां के प्रधान रफत खान उर्फ भूरे ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उनके मोबाइल नंबर पर 11 जनवरी को दोपहर के समय 8445793902 मोबाइल नंबर से कॉल आई । जिसमें कॉलर ने उन्हें बुरा भला कहा और गालियां बकते हुए चुनाव लड़ने पर धमकी दी। आरोप है कि कॉलर ने आगे उन्हें भुगतने तक की धमकी दी। इसके अलावा प्रधान ने बताया कि उनके घर पर भी रात के समय में कुछ लोगों ने हमले की नियत से धावा बोला। हालांकि जाग होने पर हमलावर वहां से भाग खड़े हुए । इस संबंध में एम आईएम प्रत्याशी ने जान का खतरा बताते हुए कस्बा हर्रा निवासी जाकिर पुत्र अशफाक के खिलाफ धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है। वहीं दूसरी ओर एमआईएम प्रत्याशी रफत खान और भूरे ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है।
No comments:
Post a Comment