टेंट कारोबारी की धारदार हथियार से हत्या, शव घर में ही पड़ा मिला
बिजनौर। जिले में शुक्रवार सुबह उस वक्त अफरा तफरी का माहौल हो गया जब दिन निकलते ही एक खौफनाक वारदात हो गई है। जिसमें खानपुर गांव में टेंट कारोबारी की धारदार हथियार से हमला कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया। मृतक व्यक्ति का शव घर में ही पड़ा मिला। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

                     बता दें कि कारोबारी डीजे और टेंट का काम करता था पवन शुक्रवार की तड़के चांदपुर थाना क्षेत्र के गांव खानपुर में पवन कुमार सैनी (35) पुत्र रामलाल सैनी अपने घर में मृत अवस्था में चारपाई पर पड़ा मिला। पवन कुमार सैनी टेंट और डीजे का काम करता था। वहीं पवन का उसी के घर में लहूलुहान हालत में शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक के सिर में धारदार हथियार से वार के निशान बने हुए थे। हत्या के पीछे रंजिश का कारण माना जा रहा है। उधर, हत्या की सूचना मिलते ही एसपी देहात राम अर्ज और प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने मौका मुआयना करते हुए हत्याकांड की जांच शुरू कर दी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts