इन्क्यूबेशन सेंटर शिक्षकों व छात्रों के लिये नयी नीतियों को आदान प्रदान का एक सीधा मंच
सीसीएस में स्टार्ट अप सेल एंड इन्क्यूबेशन सेंटर एससीआईसीऑनलाइन ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के स्टार्ट अप सेल एंड इन्क्यूबेशन सेंटर के सौजन्य से ऑनलाइन ओरिएंटेशन प्रोग्राम स्टार्टअप सेल कि ट्रेनिंग के विषय पर कार्यशाला काआयोजन किया गया। जिसमें नयी नीतियों से शिक्षकों व छात्रों को जोडने के लिये मंथन किया गया।
स्टार्टअप सेलएंड इन्क्यूबेशन सैंटर के समन्वयक प्रो हरे कृष्ण ने बताया कि स्टार्टअप सेल के द्वारा आयोजित कार्यक्रम के तहत हम विवि से संबद्घ कालेजों से सीधा संवाद कर शिक्षक व छात्रों से जुडी समस्याओं को हल करने व शिक्षकों से नयी नीतियों की आदान प्रदान करने का एक सीधा मंच तैयार किया गया है।
प्रो.हरेकृष्णा ने सम्बद्ध सभी महाविद्यालयों में के प्राचार्य/प्रचार्यों को आग्रह किया गया है कि वे अपने-अपने महाविद्यालयों में की स्थापना करें।
प्रोग्राम आयोजन सचिव डॉ. अनुज कुमार ने इन्क्यूबेशन सेंटर की शुरुआत को एक अच्छी पहल बताते हुए कहा कि इस तरह के प्रोग्राम से शिक्षाजगत में क्रांति आयेगी नये आयामों के साथ इसका लाभ सभी महाविद्यालयों के शिक्षकों, छात्रों को मिलेगा।छात्रों शिक्षकों एवं टेक्नीकल स्टाफ से नवाचार से प्रोत्साहित स्टार्ट-अप के प्रस्ताव 28 फरवरी तक मांगे है जिससे आगे की रणनिति तेयार की जा सके।
इस मौके पर एससीआरआईईटी संस्थान के निदेशक प्रो.नीरज सिंहल ने इंक्यूबेशन सेंटर के माध्यम से विद्यार्थियों को स्टार्टअप शुरू करने में हर संभव मदद की जाएगी। विवि ऐसे विद्यार्थियों को अवसर देने जा रहा है। जिन्हें अवसर न मिलने पर उनके विचार धरातल पर नहीं आ पाते है।
ड़ा.दीपशिखा ने बताया की विद्यार्थियों का चयन उनकी योजना की सार्थक ता पर किया जाएगा।चयनित विद्यार्थियों को अपनी योजना की खूबीऔर कमी का पता चल सके,कार्यशाला से ऐसे विषय विशेषज्ञों और सफल उद्यमियों को जोड़ा जाएगा जो विद्यार्थियों को स्टार्टअप से सफलता की राह दिखा सकें। इस मौके पर डॉ. वन्दना राणा, डॉ. पकंज, इसरार खान, सन्दीप अग्रवाल,डी.पी. सिहं डॉ. रविन्द्र कुमार, डॉ. शिवानी वर्मा, डॉ. विवेक त्यागी, आदि ने अपने विचार रखे।

No comments:
Post a Comment