सीसीएस के गणित विभाग में चल रही सात दिवसीय नेशनल वर्कशाप का समापन
मेरठ । चौधरी चरण विवि के गणित विभाग में चल रही सात दिवसीय नेशनल वर्कशॉप का शुक्रवार को समापन हो गया। प्रथम चरण में दिल्ली विवि के प्रो. आर पी राणा के लेक्चर से हुआ। उन्होंने मशीन टेक्नोलॉजी तथा उनकी एप्लीकेशन का जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में उपयोग बताया। उन्होंने एंटीसफिशियल नेचूरल नेटवर्क बेक ग्राउड एंड आर्कटेक्चर बेक प्रोपगेशन एल्गोथीम ,नेटवर्क डिजाइन एडं डाटा प्रीपरेशन इश्यू के बारे में चर्चा की।
दूसरा व्यख्यान प्रो. शैलेन्द्र वाजपेयी एनआईटी जालांधर का रहा। उन्होंने सिक्योरिटी रिस्क एसेसमेंट में फूजी लोजिक का महत्व बताया। अपने व्याख्यान में उन्होंने रिस्क एसेसमेंट मैट्रिक्स मोडिफाई सिक्योरिटी रिस्क फैक्टर टेबिल ,फूजी कानसेप्ट एडं डी-फूजीफिकेशन के बारे में बताया। उन्होंने यह भी बताया कि एसआरएफटी में दो लोजेस्टिक फूजी स्केल एडं ट्रेपजोडियल फूजी नम्बर का प्रयोग किया जाता है।
अंतिम व्याख्यान प्रो. रेशमा रस्तोगी डिपार्टमेंट ऑफ कम्पूयटर सांइस ए साऊथ एशियन विवि ,दिल्ली का रहा। उन्होंने बताया कि कैसे कोई क्रेडिट कार्ड प्रदान करने वाली संस्थान क्रेडिट कार्ड प्रदान करने के लिये पास आयी हुई एप्लीकेशन को क्लासिफिकेशन करती है। प्रो.रेशमा रस्तोगी ने मशीन लार्निंग का आधारभूत तथ्यों जैसे एलग्रोरिथिन फॉर डिसीजन ट्री रूल बेस्ड लर्निग लाइनर एज वैल नॉन लाइनर एवीएम की विस्तृत रूप में जानकारी प्रदान की। उन्होंने यह भी बताया कि कैसे डयूल ,प्रिमल की तुलना में बेहतर तरीके से एसवीएम में सोलियूशन प्रदान करता है। वर्कशॉप के बारे में संक्षेप में प्रकाश डाला। इस अवसर पर चौधरी चरण सिंह विवि के वित्त अधिकारी एस के गुप्ता भी उपस्थित रहें। कार्यक्रम केअंत में प्रो जयमाला, प्रो मुकेश कुमार,डा. संदीप कुमार तथा प्रो एचएन सिंह ने अपने वक्तव्यों के साथ कार्यक्रम में सफलतापूर्वक समापन की बधाई दी। इस मौके पर विभिन्न कालेजों से आए हुए अध्यापकगण, छात्र -छात्राए उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में राजीव शर्मा,नीतेश ,साधना, रीमा सिंह, हरेन्द्र यादव, तरूण कुमार का सहयोग रहा।

No comments:
Post a Comment