सीएम योगी ने कई सेवाओं का किया लोकार्पण

लखनऊ।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को पीजीआई में इमरजेंसी मेडिसिन और आधुनिक गुर्दा प्रत्यारोपण केंद्र समेत सुविधाओं का लोकार्पण किया। इसमें तीन मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर, शोध छात्रों के लिए छात्रावास, नर्स आवास, पीआरए गेस्ट हाउस, एडवांस ब्रांकोस्कोपी लैब शामिल है। 601 करोड़ की लागत वाली सुविधाओं से मरीजों, तीमारदारों और स्वास्थ्य कर्मियों को फायदा होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा तीन साल के भीतर तय समय में तैयार हो गया है। 210 बेड की इमरजेंसी मेडिसिन और 348 बेड का आधुनिक गुर्दा प्रत्यारोपण के शुरू होने से इमरजेंसी मरीज़ों और गुर्दे की बीमारी वाले मरीजों को राहत मिलेगी। इमरजेंसी में सात गुना बेड गए हैं। यहां ऑपरेशन थियेटर, अल्ट्रासाउंड, एक्सरे, सिटी, एमआरआई व पैथोलॉजी की सुविधा है। सीएचसी, पीएचसी, जिला अस्पताल व मेडिकल कॉलेज के निर्माण किए, बल्कि दो एम्स संस्थान प्रदेश में शुरू हो चुके हैं।  
उन्होंने कहा कि जब मुझसे कोई पूछता है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि क्या है? तो मैं कह सकता हूं कि हजारों बच्चे पहले इंसेफेलाइटिस से मरते थे, अब नौनिहालों को हमारी सरकार ने नया जीवन दिया है। यह हमारी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है।
इस मौके पर चिकिसा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, राज्य मंत्री संदीप सिंह, सांसद कौशल किशोर, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा व पीजीआई निदेशक डॉ. आरके धीमान समेत अन्य मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts